पहली बार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन निभाएंगे एक ट्रांसजेंडर का किरदार

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
पहली बार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन निभाएंगे एक ट्रांसजेंडर का किरदार

हाल ही में यह कन्फर्म हो गया है की अक्षय कुमार तमिल की हिट कॉमेडी फिल्म कंचना के रीमेक में नजर आयेंगे. अक्षय इसमें राघव का रोल करनें वाले है. जिसके शारीर में एक किन्नर महिला की आत्मा घुस जाती है और वो अपनी मौत का बदला लेना चाहती है. ख़बरों के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अब इस फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही है इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक को अहम किरदार निभाने वाले है.

यही नहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पहली बार एक किन्नर का किरदार निभाने वाले है. जी हाँ वैसे तो खबर यही है की अमिताभ ही फिल्म में कंचना की भूमिका निभाएंगे. वैसे यह पहली बार नही है की अमिताभ किसी महिला के भेष में दिखेंगे इससे पहले 1981 में आई फिल्म लावारिस के गाने में ''मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'' में अमिताभ बच्चन एक महिला बन चुके है. खबरों के अनुसार फिल्म का नाम लक्ष्मी रखा जा सकता है. फिल्म में अमिताभ, अक्षय के इलावा कियारा अडवाणी का नाम भी शामिल होने की खबर सामने आई है.

Latest Stories