/mayapuri/media/post_banners/c7e4713c9834dac242a058283b9201855b1b81d3483f39119e9aa0046f65f568.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। वहीं हाल ही ट्विंकल खन्ना ने सबके सामने एक राज़ खोला है। ट्विंकल ने अपने घर की ऐसी बात बताई है, जिससे फैंस काफी हैरान है। एक्ट्रेस हाल ही में एक वीडियो में बताती दिख रही हैं कि, वो ही अपने बच्चों की स्कूल फीस भरती हैं और उनकी पढ़ाई का सारा खर्च वहीं उठाती है। इसी के साथ ट्विंकल ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
/mayapuri/media/post_attachments/0aa72546a07a6249644af2f006485ff1fca00d04352a1dcade550ddc48b40236.jpg)
आपको बता दें कि, ट्विंकल न सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं बल्कि वह एक शानदार राइटर और होस्ट भी हैं। वह ट्वीक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अकसर जानी-मानी हस्तियों के साथ इंटरव्यू करती हैं और उनकी जिंदगी की दिलचस्प और इंस्पायरिंग बातों को सामने रखती हैं। ट्विंकल खन्ना के लेटेस्ट वीडियो में उनकी मेहमान बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल थी। काजोल के साथ ट्विंकल ने कई दिलचस्प बातें की लेकिन जब बातें घर के खर्च की आई तो ट्विंकल खन्ना ने बताया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती हैं और इसकी उन्होंने खास वजह भी बताई है।
वहीं ट्विंकल खन्ना ने काजोल से बातचीत में बताया, 'हम लोगों में बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च मैं उठाती हूं। क्योंकि फिर मैं उन्हें कह सकती हूं कि तुम पढ़े लिखे हो तो सिर्फ मेरी वजह से। इस तरह उन्होंने मजाक-मजाक में काजोल के साथ बहुत ही दिलचस्प बात शेयर की है। वहीं काजोल ने बताया कि, वह ऑनलाइन बिल्स भरती हैं जबकि अजय देवगन ऑफलाइन बिल्स पे करते हैं। दोनों मिलकर बच्चों की पढ़ाई का भी ख्याल रखते हैं।
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)