The Kapil Sharma Show: सोशल वर्कर और इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने हाल ही में गुनीत मोंगा और रवीना टंडन के साथ टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में शिरकत की थी. इस दौरान सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने कई अनसुने खुलासे भी किए. 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में सुधा मूर्ति ने अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में बात की.
सुधा मूर्ति ने शाहरुख खान के लिए कही ये बात
https://twitter.com/Enigmatic__24/status/1658315558490882049
आपको बता दें लेखक-परोपकारी सुधा मूर्ति ने द कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड में फिल्मों में अपनी रुचि के बारे में बात की. उन्होंने दिलीप कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में बात की. वह कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए गए शो में गुनीत मोंगा और रवीना टंडन के साथ दिखाई दीं. इस दौरान दिलीप कुमार और शाहरुख के बारे में बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा, 'जब मैं छोटी थी तो मेरे पसंदीदा हीरो दिलीप कुमार थे. वह अद्भुत थे. उनके आगे दिलीप कुमार जैसा अभिनय कर सकते हैं, उस तरह का इमोशन शाहरुख खान हैं. केवल वही ऐसा कर सकता है. जब मैंने वीर ज़ारा को देखा, तो मैंने अपनी बेटी अक्षता से कहा, अगर दिलीप कुमार युवा होते तो वे वीर ज़ारा करते. अब शाहरुख खान उस जगह ले रहे हैं और केवल वह ही इसमें अभिनय कर सकते हैं. बस शानदार" . वहीं वीर-ज़ारा (2004) यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा है. इसमें शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और किरण खेर भी हैं.
सलमान खान को लेकर बोली सुधा मूर्ति
बता दें 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान सलमान खान के बारे में बात करते हुए , सुधा मूर्ति ने कहा, "जब मैंने बजरंगी भाईजान देखी, तो मैंने कहा कि एक बच्चे की मासूमियत, केवल सलमान खान ही इसे पर्दे पर ला सकते हैं. वह बजरंगी भाईजान करने के लिए फिट हैं. मैं फिल्मों का आनंद लेती हूं." बजरंगी भाईजान (2015) ) कबीर खान द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सुधा मूर्ति के पति एनआर नारायण मूर्ति इंफोसिस के को-फाउंडर हैं. सुधा मूर्ति को हाल ही में सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.