The Kashmir Files Controversy: Nadav Lapid के The Kashmir Files दिए बयान पर मचा बबाल, Anupam Kher ने जाहिर की प्रतिक्रिया

author-image
By Asna Zaidi
New Update
The Kashmir Files Controversy

The Kashmir Files Controversy: कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एक बार फिर चर्चा में है. 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) का समापन समारोह सोमवार (28 नवंबर 2022) को गोवा में आयोजित किया गया. इस दौरान IFFI के ज्यूरी हेड और इजरायली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं. उन्होंने फिल्म को 'वल्गर' कहा और कहा कि यह एक प्रोपगेंडा फिल्म है. इस बयान के बाद 'द कश्मीर फाइल्स' में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) को गुस्सा आ गया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है.

अनुपम खेर ने शेयर की वीडियो

आपको बता दें कि अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कश्मीर फ़ाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है.वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा,जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है.पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं.तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें". अनुपम खेर की इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ चुका हैं. 

 स्वरा भास्कर ने किया इजरायली फिल्ममेकर का समर्थन

द कश्मीर फाइल्स को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इजरायली फिल्ममेकर का समर्थन किया है. अब एक बार फिर विवादों से घिरी इस फिल्म को लेकर उनका रिएक्शन सामने आया है. स्वरा भास्कर ने इजरायली फिल्म निर्माता नदव लापिड के बयान का लिंक टैग करते हुए ट्वीट किया, "जाहिर तौर पर पूरी दुनिया इसे देख रही है." यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर फिल्म के खिलाफ उतरी हैं. 

विवेक अग्निहोत्री ने दी ये प्रतिक्रिया
 

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि  "GM. सत्य सबसे खतरनाक चीज है. यह लोगों को झूठ बोल सकता है".   

Latest Stories