69th National film awards 2023 : बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर Anupam Kher का छलका दर्द, फिल्म The Kashmir Files को मिला ये अवार्ड

author-image
By Richa Mishra
New Update
Anupam Kher on not getting National Award for Best Actor

69th national film awards 2023 : विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की द कश्मीर फाइल्स ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th national film awards 2023) में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार जीता. घोषणा के कुछ घंटों बाद, फिल्म के मुख्य एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (जिसे पहले इस नाम से जाना जाता था) पर लिया. ट्विटर) और खुशी जाहिर की. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत अच्छा होता अगर उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिलता. बता दें, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा: द राइज के लिए दिया गया है. वहीं पल्लवी जोशी, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स में भी अभिनय किया था, उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.  


बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर अनुपम खेर

अनुपम खेर ने 'द कश्मीर फाइल्स' को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'बहुत ही खुशी और गर्व कि बात है कि 'द कश्मीर फाइल्स' ने नेशनल अवॉर्ड जीता. फिल्म को राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला. एक एक्टर ही नहीं बल्कि फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी मैं इस फिल्म को मिली मान्यता से खुश हूं. तब और खुशी होती, अगर मुझे मेरी एक्टिंग के लिए भी अवॉर्ड मिलता. पर अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का मजा और उत्साह कैसे आएगा. चलिए! अगली बार.' 

इस बीच, फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी एक बयान जारी किया और शेयर  किया कि उन्होंने इस राष्ट्रीय पुरस्कार को आतंकवाद के सभी पीड़ितों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा, “मैं अमेरिका में हूं और मुझे अपने दोस्तों के फोन आने लगे, जहां से मुझे पता चला कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की श्रेणी में 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है. राष्ट्रीय पुरस्कार भारत का प्रतिष्ठित पुरस्कार है. मैं शुरू से ही कहता रहा हूं कि द कश्मीर फाइल्स मेरी फिल्म नहीं है और मैं इसका एकमात्र माध्यम था. यह पुरस्कार मैं हमारी IamBuddha प्रोडक्शन कंपनी की ओर से आतंकवादियों के सभी पीड़ितों, विशेष रूप से कश्मीरी हिंदुओं और इसके अलावा, दुनिया के कोने-कोने में आतंकवाद का सामना कर रहे हिंदुओं को समर्पित कर रहा हूं और यह फिल्म उनकी आवाज है, उनकी पीड़ा है. इसलिए यह उनका है,'' 

Latest Stories