/mayapuri/media/post_banners/096ecbfbc34445b8a379d59d6df028f0888b289a246c03140cb55c4304e752f3.jpg)
The Kerala Story Controversy: सुदीप्तो सेन निर्देशित 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) रिलीज होने से पहले से ही विवादों में है. कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों ने भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया और फिल्म हर जगह रिलीज हो गई. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इन सबके बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने फिल्म का बायकॉट (boycott) करने वालों पर निशाना साधा हैं.
शबाना आजमी ने बायकॉट करने वालों पर साधा निशाना
Those who speak of banning #The Kerala Story are as wrong as those who wanted to ban Aamir Khan’s #Laal Singh Chaadha. Once a film has been passed by the Central Board of Film Certification nobody has the right to become an extra constitutional authority .
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 8, 2023
आपको बता दें कि अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' अपने विवादित नैरेटिव को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म उन महिलाओं के बारे में बात करती है जो केरल से लापता हो गई थीं और कथित तौर पर उनका धर्मांतरण कर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी संगठन में शामिल कर लिया गया था. वहीं फिल्म के बायकॉट का आह्वान करने वालों पर निशाना साधते हुए शबाना आजमी ने ट्वीट किया, “जो लोग #The केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने कि आमिर खान की #लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा एक बार फिल्म पारित कर दिए जाने के बाद किसी को अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने का अधिकार नहीं है".
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखी थी ये बात
CINEMA AND INDIC RENNIASANCE:#TheKeralaStory
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 6, 2023
I grew up listening to great filmmakers and cinema critics that the only purpose of art is to provoke people into questioning their own beliefs and biases.
I also grew up listening that cinema reflects the reality of a society.
I…
इससे पहले, 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने 'द केरला स्टोरी' की टीम के लिए ट्विटर पर एक खुला पत्र लिखा था. उन्होंने पोस्ट किया था, “प्रिय विपुल शाह और @sudiptoSENtlm, @adah_sharma और #TheKeralaStory की टीम, सबसे पहले मैं आपको बहादुर प्रयास के लिए बधाई देता हूं. साथ ही मैं आपको एक बुरी खबर भी दे दूं कि अब से आपकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी. आपको अकल्पनीय घृणा प्राप्त होगी. आपका दम घुटने लगेगा. कई बार आप भ्रमित और निराश हो सकते हैं. लेकिन याद रखें, भगवान उन कंधों की परीक्षा लेता है जिन पर वह परिवर्तन एजेंट बनने की जिम्मेदारी डाल सकता है. यदि सिनेमा आपके धर्म के मार्ग का पालन करने का एक माध्यम है, तो कभी रुकें नहीं. भारतीय कहानीकारों के समुदाय को बढ़ने दें. नए, युवा प्रतिभाशाली, भारतीय कहानीकारों की मदद करें. इस भारतीय पुनर्जागरण को एक नए भारत का मार्गदर्शक प्रकाश बनने दें”. इस पूरे विवाद के बाद, फिल्म के ट्रेलर की जानकारी को '32,000 महिलाओं की कहानी' से तीन महिलाओं की कहानी में बदल दिया गया. 5 मई को रिलीज़ होने के तुरंत बाद, इसे तमिलनाडु के सिनेमाघरों से हटा दिया गया.