/mayapuri/media/post_banners/b4f6ecd2357a0cd45f9cbde511df0d150b06a2f4101e02dba972a65bd47b7a48.png)
The Lady Killer Trailer Out: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'द लेडी किलर' (The Lady Killer) को लेकर चर्चा में हैं. पहली बार अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है. इस बीच फिल्म का ट्रेलर भी मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया हैं जोकि थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर हैं.
थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर
?si=lKTDwW0YmVaGvlZV
2 मिनट 23 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन कपूर से होती है. जिसमें वह ये कहते हुए नजर आ रहे है कि ऐसा लगता है जैसे कोई ऊपर बैठा है और मुझ पर ही नजर रखे हुए है. फिल्म में अर्जुन एक नए शहर में रहने जाते हैं. जहां उनकी मुलाकात एक बेहद खतरनाक लड़की भूमि पेडनेकर से होती है, जिसकी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ मिस्ट्री होती है. थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में रोमांस का भी तड़का है. इस ट्रेलर को यूजर्स ने काफी पसंद किया है.
3 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/aa2c8d7b0b821b4854e8c6a558e1bfd2daa8c2793435cc5dc99b1bf4e8d8f27e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a1f2af6dc87ae5f03806c7d9ef12b3da93f20a75ac3b8cf8a752f3184940e341.jpg)
फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. जो 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अर्जुन की यह फिल्म सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी. इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने किया है. अजय, जिन्होंने फिल्म भी लिखी है, ने पहले बीए पास (2012), सेक्शन 375 (2019), और तापसी पन्नू-स्टारर थ्रिलर ब्लर (2022) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
आखिरी बार फिल्म कुत्ते में नजर आए थे अर्जुन कपूर
/mayapuri/media/post_attachments/65c4dd745a545bcca580c9113c86d6282d76aa4ec41fce1ea21659b022f4a02c.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी पहली क्राइम थ्रिलर कुत्तें में देखा गया था. दूसरी ओर, भूमि को आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में करण बुलानी की सेक्स कॉमेडी थैंक यू फॉर कमिंग में देखा गया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)