स्पाइडर मैन और सुपरहीरो जैसे किरदारों को बनाने वाले मार्वल कॉमिक्स के लेजेंड स्टैन ली का निधन

author-image
By Sangya Singh
स्पाइडर मैन और सुपरहीरो जैसे किरदारों को बनाने वाले मार्वल कॉमिक्स के लेजेंड स्टैन ली का निधन
New Update

मार्वल कॉमिक्स के लेजेंड स्टैन ली का सोमवार रात 95 साल की उम्र में निधन हो गया। स्पाइडर मैन, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, हल्क और ऐवेंजर्स जैसे सुपरहीरोज मार्वल के को क्रिएटर स्टैन ली के ही दिमाग की उपज थे। स्टैन ली का अचानक निधन कैसे हुआ इसकी फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। उन्हें किसी तरह की बीमारी की सूचना भी अभी नहीं आई है।

स्टैन के निधन की खबर उनकी बेटी ने खुद दी। अमेरिका के लॉस एंजेल्स के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करके शोक जता रहे हैं। स्टैन को कुछ हॉलिवुड फिल्मों में भी देखा गया था। मार्वल के उनके बनाए किरदारों को सिनेमा में निभानेवाले लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें, कि स्टैन ने 1961 में फैंटेस्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। जैक किर्बी उनके पार्टनर रहे, जिनका 1994 में निधन हो गया था। स्टैन की पत्नी जॉन का पिछले ही साल निधन हुआ था।

#spider-man #Iron Man #Marvel superheroes #Hulk #J.C. Lee #Stan Lee
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe