JIFF में इंटरनेशनल स्क्रीनप्ले कॉम्पिटिशन के लिए नॉमिनेटेड स्क्रीनप्लेज़ की सूची जारी

author-image
By Mayapuri Desk
JIFF में इंटरनेशनल स्क्रीनप्ले कॉम्पिटिशन के लिए नॉमिनेटेड स्क्रीनप्लेज़ की सूची जारी
New Update

दुनिया भर से 10 देशों से 47 स्क्रीनप्लेज शामिल

समूचे विश्व में अपनी अनूठी पहचान स्थापित कर चुका जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार और भी ख़ास होने को है, चूंकि इसमें इंटरनेशनल स्क्रीनप्ले कॉम्पिटिशन की श्रेणी भी जुड़ गई है. जानना ख़ास है कि 6 से 10 जनवरी 2023 को होने वाले पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेटेड स्क्रीनप्लेज़ की लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई, जिसमें 10 देशों से 47 स्क्रीनप्ले शामिल होंगे. गौरतलब है कि यह फिल्म फेस्टिवल का पन्द्रहवां संस्करण है, जो आयनॉक्स, जी.टी.सेन्ट्रल में आयोजित होगा.

JIFF 2023 पंजाब ट्यूरिज्म के सहयोग से आयोजित हो रहा है.

इंटरनेशनल स्क्रीनप्ले कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली फिल्मों में यूनाइटेड स्टेट्स से बैड लव टाइगर्स, दा स्टोरी टैलर, मिक्स्ड स्प्रिट्स, युनाइटेड किंगडम से ब्लैक फॉरेस्ट मिस्ट्री, सुपीरियर बीइंग: स्टारडस्ट, इज्ज्त, ऑस्ट्रेलिया से स्पन आउट, मिश्टी दोई– अ शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट, स्लोवेनिया से दा वल्चर्स, जर्मनी से इंटर्नल सिक्योरिटी, स्विट्जरलैण्ड से मैचलियर, फ्रांस से मर्यम एण्ड वर्टो, कनाडा से दा इमिग्रेंट ईरान से मे बी शी इज़ टैलिंग द ट्रूथ के स्क्रीनप्ले शामिल हैं. वहीं भारत से कालचक्र वर्तिका, दिल चकोर, डिकोड और अ सिप फ्रॉम यॉर कॉफी सहित कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले होंगे.

#JIFF #International Screenplay Competition
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe