/mayapuri/media/post_banners/6d61f23320286c8002832b6d879cd78c1cec3628d9cff476cbaa051be3725da1.jpg)
आज बॉलीवुड की खुबसुरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का जन्मदिन हैं, और अपने इस खुबसुरत दिन को ऐश्वर्या अपनी फॅमिली के साथ सेलेब्रेट करना पसंद करती हैं. बॉलीवुड के एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की शादी को करीब 12 साल हो चुके हैं. दोनों बॉलीवुड के पावर कपल के रूप में माने जाते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/749aaca45a6375441a84e4003b75126a9d944cf310138fda7eb14272f34197de.jpg)
बता दे ऐश्वर्या राय का नाम जहां सलमान खान और विवेक ओबेरॉय से जुड़ा वहीं अभिषेक बच्चन का नाम भी करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी के साथ जुड़ चूका हैं. हालांकि साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने शादी रचाकर कई लोगों को चौंकाया था.
/mayapuri/media/post_attachments/1335c0f26c868fe0e8818113954aed1ba919b38ec0d428f552e61962a69f18fb.jpeg)
जी हां वैसे तो अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात पहली बार साल 2000 में हुई थी, जब वे फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' की शूटिंग कर रहे थे. दोनों ने इसी साल फिल्म 'कुछ न कहो' में भी काम किया. अब तक इनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती ही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/6c2e7a2ae66bbdc61f8ad22c9bc849e6fcb2ec501c0ba50633fbd0d7ec26ae09.jpg)
हालांकि इससे पहले एक बार दोनों 1997 में मिल चुके थे जब ऐश अभिषेक के अच्छे दोस्त बोबी देओल के साथ फिल्म 'और प्यार हो गया' में काम कर रही थीं. लेकिन दोनों के बीच 'कजरारे गाने' के वक्त ही नजदीकियां बढ़ीं और साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/c0285a45be9621204b6c4d55afb97688037d7c1b3062b41b413e6358c01f0464.jpg)
खबरों की माने तो अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'न्यूयॉर्क में शूटिंग के दौरान अपने होटल के कमरे की बालकनी में खड़े होकर मुझे ये ख्याल आया था कि ये कितना अच्छा होगा अगर मैं ऐश्वर्या के साथ शादी कर पाया. अभिषेक ने बताया था कि उस घटना के सालों बाद जब 'गुरु' के प्रीमियर के लिए दोनों टोरंटो में थे, तब अभिषेक ऐश्वर्या को उसी बालकनी में ले गए और उन्होंने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/d8da7b93a3710703e7200ddb2aa08b9b0a90b262b1cfde9f67401b9594e7f0ef.jpg)
बता दे ऐश ने भी माना था कि अभिषेक ने उन्हें अजीबोगरीब तरीके से प्रपोज किया था. और ऐश्वर्या अभिषेक के इस प्रयास से काफी इंप्रेस हुई थीं और अभिषेक की इस बात ने उनका दिल जीत लिया था. जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बांध गए और आज वह एक हैप्पी मेरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)