Advertisment

6 जनवरी शाम 4:30 बजे उठेगा महाराणा प्रताप सभागार में दुनिया के सबसे अनूठे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल JIFF का पर्दा

author-image
By Mayapuri Desk
6 जनवरी शाम 4:30 बजे उठेगा महाराणा प्रताप सभागार में दुनिया के सबसे अनूठे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल JIFF का पर्दा
New Update

रेड कारपेट ओपनिंग सेरेमनी में दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड  स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती प्रस्तुत करेंगे अमीर खुसरो को समर्पित शानदार और अद्भुत नृत्य रचना.

इस साल से JIFF ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों को फेस्टीवल से हटाने की  घोषणा करता है

गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी अनूठी पहचान बनाने वाला पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘JIFF’ शुक्रवार 6 जनवरी को शाम 4:30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में जब शुरू होगा तो एक बार फिर ये दुनिया के सबसे अल्हदा फिल्म फैस्टिवल को कई नए आयामों के साथ बनाने की छवि को कायम करेगा. JIFF ने गत वर्ष फिल्म फैस्टिवल्स के इतिहास में यह पहली बार स्क्रीनिंग से पहले ही अवार्डों की घोषणा करने की परंपरा शुरू की थी जिसे इस साल भी बरकरार रखा गया है. इसके तहत उद्घाटन के दिन ही सभी पुरस्कृत फिल्मों को अवार्ड वितरित कर दिए जाएंगे.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज बताते हैं कि ऐसा करने से फिल्म प्रेमियों को कल से जयपुर के मालवीय नगर स्थित जीटी सैंट्रल के आयनॉक्स में  बेस्ट फिल्में देखने का ऑप्शन मिल जाएगा और लोग अपनी पसंद के अनुसार फिल्मों का आनन्द ले सकेंगे। JIFF इस साल अपनी स्थापना का पन्द्रहवां जश्न मना रहा है।  6 जनवरी को उद्घाटन के बाद 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। ये वो फिल्में हैं जिनका JIFF की ओर से देश के पांच शहरों में पहली बार आयोजित किए गए ‘टॉर्च कैम्पेन’ के तहत प्रचार प्रसार किया गया था। इसके अलावा 28 फुल लैंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़ रहेंगे उद्घाटन समारोह में

रैड कार्पोट पर होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह में दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चवक्रवर्ती  अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे। जयपुर में ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया जा रहा है जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ सिने प्रेमियों से मुखाबित होंगे।

इस साल से JIFF ओपनिंग और क्लोजिंग फिल्मों को फेस्टीवल से हटाने की  घोषणा करता है. बदलते दौर में अब इसकी कोइ जरुरत नहीं रह गयी है.

जयपुर के फिल्म और संगीत प्रेमियों के लिए एंट्री फ्री रहेगी. प्रोग्राम की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें www.jiffindia.org 

#Jaipur International Film Festival #JIFF
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe