Advertisment

HistoryTV18 की डिजिटल फ़र्स्ट सीरीज़ #RoadTrippinWithRocky का नया सीज़न पहुँच रहा है महाराष्ट्र और गुजरात

author-image
By Mayapuri Desk
HistoryTV18 की डिजिटल फ़र्स्ट सीरीज़ #RoadTrippinWithRocky का नया सीज़न पहुँच रहा है महाराष्ट्र और गुजरात
New Update

बुला रहे हैं वेस्टर्न घाट क्यूँकि इंडिया के मशहूर ट्रैवेलर और फ़ूडी रॉकी सिंह एक बार फ़िर आ रहे हैं सुपरहिट डिजिटल सीरीज़ #RoadTrippinWithRocky के साथ. इस नए सीज़न में वेस्टर्न घाट की ख़ूबसूरती दिखाने के साथ-साथ रॉकी की लिस्ट में शामिल हैं बेमिसाल फ़ूड जॉइंट्स, लोकल स्वाद और कुछ ख़ास जगहें जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. दर्शक इस मज़ेदार रोडट्रिप का हिस्सा बन सकते हैं 14 से 25 मार्च तक, HistoryTV18 और @RockyandMayur के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर. 

इस बार ये मज़ेदार रोड ट्रिप शुरू होगी ‘क्वीन ऑफ़ डेक्कन’ पुणे से और फ़िर प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति से भरपूर महाराष्ट्र में लोनावला, मुंबई और नाशिक होते हुए आगे बढ़ेगी. रोज़ कुछ नया देखने और दिखाने के उद्धेश्य के साथ ट्रिप का अगला बड़ा मुक़ाम होगा गुजरात जहाँ सूरत, वड़ोदरा, आनंद और नलसरोवर में इतिहास, परंपराओं की बातों का साथ देंगे ज़बरदस्त स्वाद. ट्रिप का आख़िरी पड़ाव होगा अहमदाबाद ताकि आपको ये अनुभव रहे लंबे समय तक याद.

ना कोई ओवररेटेड जॉइंट, कोई टूरिस्ट ट्रैप नहीं और ना ही कोई ओवरहाइप्ड ट्रेंडी फूड; इस ट्रिप पर आपको मिलेंगे सिर्फ़ और सिर्फ़ ज़बरदस्त स्ट्रीट फ़ूड और वो जगहें जहाँ का ज़ायक़ा और जलवा आज भी बरकरार है. पुणे में 'कटाकिर मिसल’ से लेकर मुंबई में 'बोहरी मोहल्ला' के ज़ायक़े और नासिक की प्रसिद्ध ‘शाकाहारी बिरयानी’ से लेकर सूरत के मशहूर 'राजू ऑमलेट' तक, रॉकी पता लगाएँगे कि क्या इन जगहों पर स्वाद भी उतना ज़बरदस्त है जितना बड़ा इन जगहों का नाम है. 

#RoadTrippin सीरीज़ की सफलता सिर्फ़ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है. शुरुआत से लेकर अब तक हर नए सीज़न के साथ इस ट्रैवेल सीरीज़ के साथ दर्शकों की लॉयल्टी बढ़ती ही गई है. इस डिजिटल फ़र्स्ट सीरीज़ का कांटेंट दर्शकों को बहुत रुचिकर इसलिए लगता है क्यूँकि ये छोटे-छोटे वीडियो वो कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं. मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान बढ़ाने वाली इस सीरीज़ के कांटेंट को इसका ह्यूमर, अनोखा अंदाज़ और सहजता बाक़ी सभी ट्रैवेल शो से अलग बनाते हैं. यही कारण है कि अब तक यह सीरीज़ दर्शकों को 21 राज्यों में 16K किलोमीटर से भी ज़्यादा लंबी मनोरंजक यात्राओं पर ले जा चुकी है और 1.2 बिलियन से भी अधिक इंप्रेशन और 350+ मिलियन वीडियो व्यूज पा चुकी है. 

#RoadTrippinWithRocky सीज़न 5 के मज़ेदार सफ़र का हिस्सा बनिए 14 मार्च से HistoryTV18 और  @RockyandMayur के यूट्यूब, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और फ़ेसबुक पेज पर. 

#HistoryTV18 #RoadTrippinWithRocky
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe