/mayapuri/media/post_banners/52db8136f7761e407b563d9b0992ec517ae03984ed5757c66de5c922fac468cd.jpg)
सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इस्टाग्रांम पर एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर शेयर करने के बाद नेहा ने उसपर कैप्शन लिखा था- ख्याल रख्या कर.
जिसके बाद लोगों ने नेहा को कमेंट कर बधाई देनी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने नेहा से पुछा कि क्या यह सच है कि वो प्रेग्नेंट है.
लोगों का शक यकीन में तब बदल गया जब रोहनप्रीत ने नेहा के फोटो पर यह कमेंच किया कि- अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू.
नेहा (Neha Kakkar) के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तुफान ला दिया था. लेकिन नेहा के प्रेग्नेंट होने की बात सच नहीं है. दरअसल नेहा और उनके पति रोहनप्रीत अपने अपकमिंग सांग की शूटिंग कर रहे थे. जिसका टाइटल है 'ख्याल रख्या कर.'
सांग ख्याल रख्या कर का पहला पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें नेहा और रोहनप्रीत वैसे ही दिखाई दे रहें है जैसे उन्होंने तस्वीर शेयर की थी. इस गाना 22 दिसंबर को रिलीज होगा.
आपको बता दें कि नेहा कक्कर और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को शादी की थी.
इसके बाद जब नेहा (Neha Kakkar) बिग बॉस के सेट पर आई तो वहां उन्होंने बताया कि वह रोहन के प्यार में तब पड़ी जब वह रोहन से सांग “नेहू दा विहा” के शूट पर मिली थीं. इसके तुरंत बाद ही दोनों ने शादी कर ली.