/mayapuri/media/post_banners/c25c3861053b7c4b487da3b9bfef245ff6701011127075e0a550b793e2f3643b.jpg)
बॉलीवुड के सभी कोटर हैरान हैं कि यह तो चमत्कार हो गया! जिस फिल्म के विरोध में देश भर में हंगामा बरपा था, जिसके लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पोस्टर और पुतले जलाए जा रहे थे, उस फिल्म ने कामयाबी का हंगामा बरपा दिया है. फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ से अधिक और पांच दिन में 275 + करोड़ का करोबार करके दिखाया है. यानी- पहले हफ्ते ही "पठान' 10 ऐसी फिल्मों में शुमार हो गयी है जिसको 200 करोड़ की कमाई वाले क्लब मे शामिल किया गया है. विश्लेषक बता रहे हैं कि 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस मुकाबले में 'बाहुबली 2' 'KGF 2' और 'RRR' के रेकोर्ड तोड़ दिए हैं. जब सारे लोग कह रहे थे... फिल्म को देखने टाकिजों में कोई नही जाएगा, तब 'मायापुरी' में हमने एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी छापा था जो वह साल के आरंभ में बॉलीवुड के लिए किए गए प्रिडिक्शन में बोले थे. एस्ट्रो गुरु सुब्रत बनर्जी ने कहा था ''पठान कामयबी के रेकोर्ड बनाएगी."
/mayapuri/media/post_attachments/4f606bbfb2b98add305c6584164060a8a5ed2ed9e84eb719858992ab6e2c7e05.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/816043c82e9d832893459b38da34618b2dc2571d2a6e26ea303e00bd33f95e50.jpg)
सुब्रत बनर्जी ने नव वर्ष अंक में फिल्म 'RRR' की चर्चा में कहा था "नाटू नाटू तो एक शुरुवात है, 2023 में बॉलीवुड में कामयाबी का बवाल है!" कंट्रोवर्सी में पड़ने से बचते हुए वह 'पठान' की बम्पर कामयाबी के लिए बोले थे, जो सच हो रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 'पठान' जो 25 जनवरी को रिलीज हुई है, बॉयकॉट से डरते हुए भी 55 करोड़ का बिजनेस कर गयी. 26 जनवरी को फिल्म ने 65 करोड़ का कारोबार करके शाहरुख खान की फिल्मों का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. पांचवे दिन इस फिल्म का कारोबार 275 करोड़ बताया जा रहा है जबकि पूरी फिल्म बनाने का बजट 250 करोड़ रहा है. मतलब कमाई/कारोबार के आंकड़ों को झूठ कहने वाले और उसपर प्रतिक्रिया देने वाले जान लें कि फिल्म उतना तो कमा ही चुकी है जितना उसपर लागत गयी है. और यह सब हुआ है सिर्फ 5 दिन में.
/mayapuri/media/post_attachments/be74e54446e628ede399b0295c3e599caffd7de344cba181e5a9dcc441d1a197.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d566c35ef54658b5f0ecb753c775433414b8c642c0857d9b658d6bdf83047c35.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0e97b8102c256b51806d0d06b3a192f221c002e79459d4a414df7a657b597455.jpeg)
सफलता की ओर बढ़ती फिल्म को लेकर आलोचनाओं का दौर भी साथ साथ चल रहा है. 'पठान' की कमाई को लेकर, मेरे एक लेख पर मेरी आलोचना करते हुए मेरी फेसबुक पर एक जनाब ने लिखा है- "शरद जी, पीत पत्रकारिता...!" उनका जवाब एक सुलझी लेखिका रूबी जैदी ने इसी वाल पर दिया है- "यह आंकड़े बोल रहे हैं... आपकी भाषा निम्न स्तर की है." तप्तर्य यह कि 'पठान' चल पड़ा है और इसी के साथ इस फिल्म ने बॉलीवुड में जोश भर दिया है. देश के प्रधान मंत्री मोदी जी और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लोगों से सिनेमा वालों के प्रति नरम रवैया अपनाने का संदेश दिया है. और , सचमुच लगने लगा है कि बॉलीवुड के दिन अच्छे आने लगे हैं. लगता है एस्ट्रो गुरु सुब्रत बनर्जी के शब्दों में बॉलीवुड में कामयाबी का बवाल जारी रहेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/e1e790ba39035fb31eea67e39259a94b2cb55c64938340770029d997d1abe6fd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/235453b058473bd37262463c0fc5be35fe181c8351fd49f174206be3394b0240.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)