Advertisment

शादी में जरूर आना फिल्म के सेट पर हुई असल शादी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शादी में जरूर आना फिल्म के सेट पर हुई असल शादी

फिल्म 'शादी में जरूर आना' एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है, फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'शादी में जरूर आना' इस टाइटल से यह समझ आता है की फिल्म में शादी का सीन होगा। फिल्म की जब शूटिंग शुरू हुई थी तब यह जानकारी आयी थी की, शादी के सेट पर तक़रीबन 2 करोड़ रुपए खर्च किया गया है। फिल्म का शूट बहुत ही खुशनुमा माहौल में हुआ है, और यह माहौल बना एक सच्ची शादी से जो सेट पर हुई।publive-image

Advertisment

फिल्म के डीओपी सुरेश बीसावेनी के शादी की पहली सालगिरह थी, तो क्या था फिल्म के कास्ट और क्रू ने उनकी पत्नी अर्चना बीसावेनी को भी सेट पर आमंत्रित किया गया। पहली सालगिरह का सेलेब्रेशन बहुत ही हटके किया कास्ट और क्रू ने उनकी फिर से एक बार शादी करा दी और केक काटकर पहली सालगिरह का सेलिब्रेशन किया गया। यह पल डीओपी सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी के लिए एक यादगार क्षण रहा इस मौके पर वे थोड़े भावुक भी हुए। फिल्म के सेट पर मौजूद राजकुमार राव और कृति खरबंदा ने सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी की पहली सालगिरह और मजेदार बना दी।

दीपक मुकूट और सोहम रॉकस्टार एन्टरटेन्मेट प्रस्तुत सौंदर्या प्रोडक्शन की फिल्म 'शादी में जरूर आना' विनोद बच्चन ने निर्माण की हैं। रत्ना सिन्हा व्दारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव और कृती खरबंदा नजर आनेवाले हैं।  फिल्म 10 नवंबर 2017 को रिलीज होनेवाली हैं।

Advertisment
Latest Stories