Advertisment

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म न्याय द जस्टिस के रिलीज पर नहीं लगी रोक

author-image
By Pragati Raj
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म न्याय द जस्टिस के रिलीज पर नहीं लगी रोक
New Update

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार 10 जून को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म न्याय: द जस्टिस की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह द्वारा दायर एक याचिका को भी खारिज कर दिया।

कृष्ण किशोर सिंह ने दावा किया था कि फिल्म को परिवार की सहमति के बिना शूट किया गया था और फ़िल्म को सुशांत के आत्महत्या मामले में आरोपी व्यक्तियों द्वारा समर्थन दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कई लोग उनके बेटे की मौत का फायदा उठा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने किसी को भी फिल्मों में अपने बेटे के नाम या समानता का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए याचिका दायर की थी।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म न्याय द जस्टिस के रिलीज पर नहीं लगी रोक

यह फिल्म 11 जून को रिलीज होने वाली थी। एक हफ्ते पहले कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था और निर्माताओं और निर्देशक से कहा था कि जब तक कोर्ट अपना फैसला नहीं सुना दे तब तक फिल्म को रिलीज न करें। इसमें यह भी कहा गया था कि यदि वे फैसला देने में असमर्थ हैं, तो फिल्म की रिलीज रोक दी जानी चाहिए।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को आत्महत्या कर ली थी। वह अपने बांद्रा, मुंबई स्थित घर में लटके पाए गए।

#Sushant Singh Rajput #delhi highcourt #Nyay
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe