Advertisment

कोरोना से बचाने की गुहार है 'नइया पार करोना'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कोरोना से बचाने की गुहार है 'नइया पार करोना'

इनदिनों हर तरफ कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से अफरा तफरी मची हुई है | सरकार ने पुरे देश को १४ अप्रैल  लॉक डाउन किया है और सभी को सलाह है की अपने घरो में ही रहे बाहर ना निकले | मौजदा हालात हो देखते हुई अभिनेता परितोष त्रिपाठी ने एक गीत लिखा जो की सिर्फ गीत ही नहीं है यह एक प्रकार की प्रार्थना है कि हे ईश्वर इस मुसीबत को संसार से दूर कीजिये  | इस म्यूजिक वीडियो का शीर्षर्क है 'नइया पार करोना' | इसके गायक और संगीतकार बृजेश शांडिल्य है और म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने  किया है | 

कोरोना से बचाने की गुहार है

अभिनेता परितोष त्रिपाठी का कहना है कि ' लॉक डाउन के वजह से लोग घरो में रहकर अपना मनपसंद काम कर रहे है | मैं भी घर में रहकर अपने लेखन के काम को पूरा कर रहा हूँ |  कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ बंद हो गया लोग अपने घरो में कैद गए है सभी की हालत बहुत ख़राब हो गई है | इसी बात को सोचते हुई मैंने एक गीत लिखा जो की प्रार्थना है  | इसे लिखने के बाद मैंने मेरे भाई गायक बृजेश शांडिल्य को फ़ोन करके गाने के बोल सुनाये और उन्हें भी बहुत अच्छा लगा | हमने तय किया की इस गाने को कोरोना प्रार्थना के रूप में बनाएगे  | इस गाने के म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन हमारे दोस्त कुणाल ह्रदय ने किया | हमने पूरी सावधानी और सोशल डिस्टन्सिंग रखते हुए इस गाने को  पूरा किये | प्रार्थना म्यूजिक वीडियो 'नइया पार करोना' डिजिटल मीडियम पर रिलीज हो गया है | जिसे स्वर बृजेश शांडिल्य ने दिया है और निर्देशन कुणाल ह्रदय का है | यह गाना एक प्रार्थना है ईश्वर से की संसार को इस मुसीबत से बाहर निकालो   | गीत के बोल लिखते समय मैं भाउक हो गया और अपने आंसूओं को रोक नहीं पाया क्योकि इसके बोल प्रार्थना करते हुए दिल को छू जाते है  | उम्मीद सभी लोगो को 'नइया पार करोना' प्रार्थना पसंद आएगा और सभी के अंदर एक जोश उत्पन्न करेगा |'    

'नइया पार करोना'  म्यूजिक वीडियो में  परितोष त्रिपाठी, बृजेश शांडिल्य और कुणाल ह्रदय एक साथ पहलीबार काम किये है , उम्मीद है इसकी सफलता के बाद इनके द्वारा और भी कुछ देखने और सुनने को मिलेगा | 

Video you tube link -

Advertisment
Latest Stories