Advertisment

Animal की दहाड़- Ranbir Kapoor और लेखक निर्देशक Sandeep Reddy Vanga की फिल्म का प्री टीजर हुआ रिलीज़

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Animal की दहाड़- Ranbir Kapoor और लेखक निर्देशक Sandeep Reddy Vanga की फिल्म का प्री टीजर हुआ रिलीज़

बहुप्रतीक्षित फिल्म "एनिमल" के निर्माताओं ने फिल्म का एक रोमांचक प्री-टीज़र जारी किया है, जो इसकी दिलकश दुनिया और जबरदस्त कहानी की एक आकर्षक झलक को दर्शाता है! इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दो गतिशील पॉवरहाउस - निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और अभिनेता रणबीर कपूर की इस क्लासिक गाथा को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है! इस सिनेमाई मास्टरपीस में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं.

फिल्म के इस प्री-टीज़र में रणबीर एक्शन से भरपूर अवतार में नज़र आ रहे हैं. फिल्म की प्रत्याशा को बरकरार रखते हुए यह 11 अगस्त 2023 को 5 भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में वर्ल्डवाइड थिएटर रिलीज़ किया जाएगा. एनिमल' भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है.

Advertisment
Latest Stories