कल रिलीज़ हो रही है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0, सुबह चार बजे से शुरू हो जायेगा फैंस का जश्न, की है शानदार तैयारी

author-image
By Pankaj Namdev
कल रिलीज़ हो रही है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0, सुबह चार बजे से शुरू हो जायेगा फैंस का जश्न, की है शानदार तैयारी
New Update

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रिलीज़ होना किसी मेले से कम नहीं होती है। रजनी के फैंस के लिए उनकी फिल्म रिलीज़ होना एक उत्सव होता है। जिसमे आरती और पूजा होती है। ढोल-नगाड़े बजाये जाते हैं। आतिशबाजी होती है। ऐसा ही कुछ कल भी होगा क्योंकि कल रजनी और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज़ हो रही है जिसको लेकर पहले से ही भव्य तैयारी हो गई है।publive-image

फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे रखा गया

वैसे रजनीकांत की फिल्म की रिलीज़ के पहले दिन उनके कटआउट को दूध से नहलाने की परम्परा रही है। मुंबई में माटुंगा स्थित अरोड़ा सिनेमाघर इस बार फिर 2.0 के लिए आयोजन का केंद्र रहेगा। क्योंकि यहां सुबह चार बजे से ही दर्शकों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा। फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे रखा गया है। इसके पहले रजनीकांत के कटआउट की पूजा होगी, प्रसाद बंटेगा और आतिशबाज़ी की जायेगी।

publive-image

7 बजे फिल्म का दूसरा शो शुरू होगा

मुंबई के इस सिनेमाघर में पिछले 24 साल से ये परम्परा चली आ रही है। कहते है की इस पुराने थियेटर को फिल्म हम आपके हैं कौन के समय नया कलेवर दिया गया था। इसके निमित्त धारावी की रजनीकांत फैन्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 68 फीट ऊंचा कटआउट लगवाया है। पर करीब 30 फीट ऊँची माला भी पहनाई जायेगी। एक छोटे कट आउट को रथ पर रख कर अरोड़ा सिनेमाघर से वडाला के आईमैक्स सिनेमाघर तक लाया जाएगा। यहां 7 बजे फिल्म का दूसरा शो शुरू होगा। दक्षिण भारत में, और खासकर तमिलनाडु में कई सिनेमाघरों पर उत्सव की तैयारी कर ली गई है। यहां भी सुबह 6 बजे से शो शुरू होंगे।

फिल्म दस भाषाओं में अलग से डब भी की जायेगी

बहरहाल दो घंटा और 28 मिनट की रनिंग टाइम के साथ सेंसर की तरफ़ से पास की गई इस फिल्म में कुछ वर्बल म्यूट्स और रिप्लेसमेंट के अलावा कुछ बदलाव नहीं हैं। ये पहले भाग से 33 मिनट कम अवधि की फिल्म है। फिल्म 2.0 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ दुनिया के करीब 43 देशों में रिलीज़ करने की योजना है। इसके अलावा फिल्म दस भाषाओं में अलग से डब भी की जायेगी।जानकारी के मुताबिक 2.0 को 6600 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है। इनमें हिंदी में 3500, तमिल में 2500 और तेलुगु में 600 स्क्रीन्स होंगी। ओवरसीज़ में 10 हजार शोज़ में फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा।

#akshay kumar #Shankar #Robot 2.0 #Rajnikanth
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe