Advertisment

श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर को 2 ट्रक फलों और 40 ट्रक फूलों से सजाया गया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर को 2 ट्रक फलों और 40 ट्रक फूलों से सजाया गया

नवरात्री की शुरुआत हो चुकी है और भक्तों के स्वागत के लिए धर्मनगरी कटरा सहित भवन में भव्य सजावट की गई है. धर्मनगरी व मां के भवन को सजाने के लिए दो ट्रक फल और 40 ट्रक फूल पहुंचे थे. विभिन्न स्थानों पर प्राकृतिक फूलों व फलों से मंदिर और प्राकृतिक गुफा के बाहर की सजावट का काम किया गया है. इन फूलों और फलों को देश विदेशों से मंगवाया गया है. आपको बता दें इस बार सुबह और शाम को होने वाली अटका आरती में 200 नहीं अब 500 भक्त शामिल हो सकेंगे. वहीं, यात्रा के रास्ते पर एलईडी स्क्रींस लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से दर्शक को ऑनलाइन अटका आरती सहित मां वैष्णो के भजनों को सुनने व देखने का मौका मिलेगा. श्रीमाता वैष्णो देवी के मंदिर में इस बार कई सुविधाएं शुरू की गई हैं.

Advertisment

हमने वैष्णो देवी में कई बॉलीवुड हस्तियों को देखा है जैसे शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सारा अली खान, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, राजकुमार राव और कई अन्य.

यहाँ करे माता वैष्णो देवी के लाइव दर्शन

Advertisment
Latest Stories