साल 2023 ने कामयाबी की बड़ी लकीर खींची है, काश जशन का सिलसिला चलता रहे! By Sharad Rai 28 Dec 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड को बीत रहे साल ने खूब सहेजा है. एक पर एक ...कामयाब फिल्मों की कतार देखकर लगता था- एक पर एक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फिल्में थियेटरों में जा रही हैं. इन्हें सिर्फ कामयाब कहना अधूरा लगेगा जब सिनेमा का इतिहास पढ़ा जाएगा.साल 2023 ने कई साल के उजड़ गए टाकिजों के घावों पर ना सिर्फ मरहम लगाया है बल्कि दर्शकों को खींच खींचकर सिनमा घरों तक लाया है. साल के शुरुवात से साल के अंत तक बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात होती दिखी. 'पठान', 'गदर2', 'टाइगर3' 'जेलर' 'लियो', 'जवान', 'एनिमल', 'डंकी' और 'सालार' की कामयाबी का सफर 50 करोड़/100 करोड़/200 करोड़ की कलेक्शन का नहीं था, बल्कि इनकी चर्चा 500 करोड़ से हजार करोड़ तथा और भी ऊपर के आंकड़ों में कमाई दर्ज कराते चलते जाने का रहा है. 'द कश्मीर फाइल्स' और 'केरला स्टोरी' ने 2023 की फिल्मों को पायदान दिया था...अब मजबूत पेंडिल मिल रहा है 2024 की सिनेमा साइकिल को.सोचा जा सकता है कि सिनेमा के दिन लौट आए हैं. नया साल पिछले साल की कामयाबी की आवृत्ति को बढ़ाता आगे बढ़ेगा. बीते साल के सुपर सितारे रहे हैं शाह रुख खान.अब तो कहा जाने लगा है बॉलीवुड की किसी फिल्म में शाहरुख खान का नाम जुड़ना प्रधान मंत्री "मोदी के गारंटी कार्ड" जैसा है. सनी देओल ने पर्दे पर जो 'गदर' मचाया था, वो नए साल में बनने वाली पाकिस्तान- विषयक दो और फिल्मों में दिखेगा. सलमान खान तो हैं ही सदा बहार टाइगर यानी- सफलता की गारंटी. अब दर्शकों का भरोसा रणबीर कपूर, बॉबी देओल और प्रभास ने भी जीत लिया है. फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ चार पांच स्टार ही चलाते आए हैं सिनेमा के 100 सालों के इतिहास में. उतने स्टार तैयार हैं 2024 के लिए हमारे पास. 2024 का सिने संसार और कई मायनों में रोचक परिदृश्य पैदा करेगा. पर्दे के अलावा राम जन्मभूमि- शिलान्यास में आमंत्रित सितारे करोड़ो जनता के बीच सीधे जाकर चमकने का मौका पा रहे हैं.सामने लोकसभा 2024 का राष्ट्रीय चुनाव है.करीब दर्जन भर इंडस्ट्री के सांसद सितारे चुनावी मैदान में दिखेंगे. कुछेक नए सितारे इस महा समर में प्रत्याशी या प्रचारक के रूप में जुड़ेंगे, ऐसा कयास लगाया जा रहा है. सरकार भी सिनेमा उद्योग के प्रति सहानुभूतिक रवैया अपना रही है. सोशल मीडिया पर 'डीपफेक' और अश्लीलता के खिलाफ सरकार और फिल्मकार मिलकर सोचना शुरू किए हैं. बॉलीवुड में नए सितारों की खेप में अगस्त्य नंद, सुहाना खान, खुशी कपूर जैसे नई बिड्स के बच्चे स्टार स्टेटस पहले ही पा लिए हैं. संक्षेप में कहें तो 2024 सिनेमा उद्योग के लिए आशावान साल है, वेलकम दीजिए इसे. 'मायापुरी' परिवार की तरफ से समस्त पाठकों और सिनेमा प्रेमियों को हैप्पी न्यू ईयर! बधाई !! हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article