Advertisment

बॉलीवुड में होड़ लगी है फिल्म 'Chupke Chupke' को कॉपी करने की

author-image
By Sharad Rai
बॉलीवुड में होड़ लगी है फिल्म 'Chupke Chupke' को कॉपी करने की
New Update

इनदिनों बॉलीवुड में नयी पुरानी फिल्मों को खूब खखाला जा रहा है कि किसपर पुनः काम किया जा सकता है? ऐसी ही एक फिल्म है 'चुपके चुपके'  जिस पर ज्ञात सूत्रों के अनुसार तीन बैनर फिल्म बनाने की तैयारी पर लगे हैं. ये बैनर अपने लेखकों को निर्देश दिए हैं कि इस प्लाट को नए सितारों के साथ कैसे पोट्रेट किया जा सकता है. कौन कौन सितारे इसपर काम कर सकते हैं? ये निर्माता कास्टिंग डायरेक्टरों से भी संपर्क में हैं कि आज की पीढ़ी का कौन सा नया सितारा 'चुपके चुपके' के स्टारों को हूबहू जी सकता है. यानी बिना शोर शराबा किए, बताए चुपके चुपके ही फिल्म "चुपके चुपके'' पर काम चल रहा है.

बतादें की हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'चुपके चुपके' जो आज से 47 साल पहले 1975 में रिलीज हुई थी, वो फिल्म दर्शकों का मनोरंजन आज भी उतनी ही चाव से कराती है जितनी तब कराती थी. धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, असरानी, डेविड और ओम प्रकाश अभिनित यह एक हल्की फुल्की कमेडी फिल्म है.अब इस फिल्म को वैसे ही पुनर्जीवित किया जा रहा है जैसे अमिताभ बच्चन अभिनित 'डॉन' को शाहरुख खान के साथ बदलाव देकर बनाया गया था. बाद में जंजीर तथा और भी कई पुरानी फिल्में  नए सितारों के साथ बनाई गई हैं. 

अब बारी है 'चुपके चुपके' की, जिसे बनाने वालों के नाम जो सामने आए हैं, वो हैं-  टी सीरीज , फराह खान और निर्माता विश्वास पंड्या. टी सीरीज के भूषण कुमार के पास ओरिजिनल फिल्म का राईट है. फराह खान ('मैं हूँ ना' , 'हैप्पी न्यू ईयर' फेम निर्देशिका) के बारे में कहा जा रहा है कि वह  निर्देशन में अपनी वापसी करने के लिए एक मजबूत विषय चाहती हैं और उनकी नज़र 'चुपके चुपके' पर है. 2013 में विस्वास पंड्या ने चुपके चुपके पर एक नई फिल्म बनाने की पहल  किया था जो बात तब बनी नहीं थी,अब वे फिर से इसमे रुचि ले रहे हैं.

फिल्म 'चुपके चुपके' की कहानी हास्य जनित रोचकता के साथ आगे बढ़ती है.  शर्मिला टैगोर (सुलेखा) अपने  इंटेलीजेंट जीजा राघवेंद्र शर्मा ( ओमप्रकाश) की परीक्षा लेने के लिए अपने पति धर्मेंद्र (डॉ.परिमल त्रिपाठी) को नकली ड्राइवर परिमल बनाकर ले जाती है.अमिताभ बच्चन नकली बॉटनी के प्रोफेसर(सुकुमार सिन्हा) बनकर जया भादुड़ी को पढ़ाते हैं और  इस कड़ी को जोड़ते हैं तीसरे मित्र असरानी. फिल्म को हृषिकेश मुखर्जी ने अपनी शैली में बांधकर ऐसा पेश किया है कि जब भी देखो यह कथानक नया से लगता है. फिल्म में संगीत दिया था एस डी बर्मन और लेखन टीम में गुलज़ार का भी नाम है. अब इस फिल्म को नए सिरे से एकबार फिर से बनाए जाने की चर्चा शुरू है.

'चुपके चुपके' की कड़ियां कैसे जुड़ेंगी अभी कुछ भी स्पष्ट नही है. कौन कौन किसके साथ जुड़कर काम कर रहा है यह भी स्पष्ट नही है. बस, लेखक लगे हैं काम पर और कास्टिंग डायरेक्टर लगे हैं सितारों की मैचिंग में. एक खबर के मुताविक धर्मेंद्र की भूमिका के लिए वरुण धवन का नाम लिया जा रहा है. इसी तरह अमिताभ की भूमिका के लिए कहा जा रहा है कार्तिक आर्यन से बात हो रही है.हालांकि किसी ने अपनी बात की पुष्टि नही किया है. बहरहाल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है चुपके चुपके!

#Chupke Chupke #Chupke Chupke film #Chupke Chupke remake
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe