नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स को हटाने की हो रही है मांग By Pragati Raj 11 Mar 2021 | एडिट 11 Mar 2021 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर आये दिन किसी न किसी वेब सीरीज को लेकर विवाद हो रहे हैं। पहले अमेज़न प्राइम की सीरीज तांडव और अब नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स। इस सीरीज को बंद करने की मांग की जा रही है। इसका कारण यह है की सीरीज में बच्चों का एक एप्रोप्रिएट सीन दिखाया गया जिसे The National Commission for Protection of Child Rights ने भी नॉट किया। इसके बाद उन्होंने इस सीरीज को प्लेटफार्म से हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया है लेकिन अब तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इसी बीच एक एक्टर ने बयान दिया है कि सीरीज में दिखाए गए सीन गलत नहीं है बल्कि वो रियल लाइफ में भी होते है। सीरीज ने तो बस उसे ऑडियंस के सामने रखा है ताकि सब सतर्क हो सके। इस वेब सीरीज में पूजा भट्ट लीड रोल में नजर आई हैं। सीरीज की कहानी 5 अलग अलग औरतों की है जो एक दूसरे से जूड़ी हैं। पितृसत्तात्मक सोसइटी में सर्वाइव करने की जंग दिखाई गई है। इस सीरीज को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट की है। #Web Series #Netflix #Bombay Begums हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article