Advertisment

परिणीती को लेकर सानिया मिर्ज़ा की बायोपिक बनाना चाहते है रोहित शेट्टी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
परिणीती को लेकर सानिया मिर्ज़ा की बायोपिक बनाना चाहते है रोहित शेट्टी

कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी ने सानिया मिर्जा की जिंदगी पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. वैसे तो रोहित अपने नए-नए स्टंट और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी ये इच्छा आखिर क्यों जागी? निर्देशक रोहित शेट्टी ने अब तक कई फिल्मों का निर्माण किया जिनमें कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त तड़का रहा लेकिन उन्होंने इस बार कुछ और इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि वो टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं.

इस फिल्म में परिणीती को लेना चाहते है

दरअसल एक इंटरव्यू में सानिया मिर्ज़ा ने कहा था की अगर मेरी बायोपिक बनती है तो मैं चाहती हूँ की मेरी बेस्ट फ्रेंड परिणीती चोपड़ा इस फिल्म में मेरा किरदार निभाए. इसलिए रोहित शेट्टी परिणीती चोपड़ा को लेकर सानिया की बायोपिक के बारे में सोच रहे है बॉलीवुड में आजकल बोयोपिक का ही जोर चल रहा है. एक के बाद एक फिल्में किसी न किसी की जिंदगी से प्रेरित होकर बनाई जा रही हैं. ज्यादातर फिल्म निर्माता भी इसी तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के अलावा ये इच्छा निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी जाहिर की थी. फिलहाल के दिनों में रोहित शेट्टी और करण जौहर स्टार प्लस के नए शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ को जज कर रहे हैं.

Advertisment
Latest Stories