Advertisment

बॉलीवुड की ये हसीनाएं साइड बिजनेस से करती हैं करोड़ों की कमाई

author-image
By Sarita Sharma
These Bollywood beauties earn crores from side business
New Update

Bollywood actresses successful entrepreneurs  : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से लेकर शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) तक बॉलीवुड में कुछ हसीनाएं ऐसी भी हैं, जिन्होनें अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने के साथ-साथ अपने साइड़ बिजनेस से दुनिया में अपना नाम किया और करोड़ों की कमाई भी की. आइए आपको उन हसीनाओं से रु-ब-रू करवाते हैं. 

लारा दत्ता (Lara Dutta)

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली लारा दत्ता (Lara Dutta)ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल भी जीता. यही नहीं ‘एयरिस’ (Arias) नाम के यह एक ब्यूटी ब्राड़ के साथ-साथ ‘भीगी बंसती एंटरटेनमेंट ’ (Bheegi Basanti Entertainment) फिल्म प्रोड्क्शन हाउस भी चलाती है जिससे वह करोड़ों की कामाई करती हैं. 


सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) खूबसूरती और दिमाग की एक बेहतरीन मिसाल हैं. अपने एक्टिंग करियर में सफलता अर्जित करने के बाद, सुष्मिता सेन दुबई में एक ‘ज्वैलरी लाइन’ और 2005 में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘तंत्रा एंटरटेनमेंट’ (Tantra Entertainment) की शुरुआत की.


ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

ट्विंकल खन्ना  (Twinkle Khanna) जिन्होंने अपने फिल्मीं करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी. वो भी अपना इंटीरियर डिजानर का बिजनेस भी चलाती हैं जिसका नाम ‘द व्हाईट विंड़ो’ (The White Window) है और यही नहीं वह एक नॉवेल राइटर भी है.   


माधुरी दिक्षित (Madhuri Dixit Nene)

द धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Nene) जो अपनी एक्टिंग के साथ अपने डांस से दर्शकों को मन-मुग्ध कर देती है. उन्होंने अपने इस हुनर को ही अपना साइड़ बिजनेस बना लिया और अब वह अपनी ऑनलाइन डांस अकादमी ‘डांस विद माधुरी’ (Dance With Madhuri) से लोगों को डांस का हुनर सिखाती है.


शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra)

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) जो कि 90 के दशक से अब तक फिल्मों अपनी अदाओं से फैन्स के दिलों पर राज करने के साथ-साथ वह ‘रायलटी नाइट’ बार की मालकिन है. इसके साथ ही वह ब्रांड ‘iosis’ नाम का एक स्पा की भी मालकिन है. 


अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक्टिंग के साथ आपना प्रोड्क्शन हाउस चलाती है जिसका नाम ‘ क्लीन स्लेट फिल्मस’  (Clean Slate Filmz)है जिसको उन्होंने 2014 मे शुरु किया था. उसके बाद 2017 में उन्होंनें महिलाओं के लिए एक कपड़ों का ब्रॉड शुरु जिसका नाम ‘नुश’(NUSH) है. 


करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

90 के दशक में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने कई हिट फिल्में दी  लेकिन शादी के बाद एक्टिंग से कुछ दूर हो गई. अब भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. करिश्मा कपूर का एक ई-पोर्टल है, जिसका नाम (Babyoye.com) बेबी और ‘मदर केयर प्रोड्क्ट्स’ हैं.

#aanushka sharma #Karishma Kapoor #Madhuri Dixit #Lara Dutta #actress shilpa shetty #actress sushmita sen #twinkal khanna #bollywood actress businesswoman #Business woman in india #Bollywood actresses successful entrepreneurs #successful businesswoman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe