Pamela Chopra death: बॉलीवुड को रोमांटिक फिल्मों से सराबोर कर देने वाले यश चोपड़ा की पत्नी का बुधवार को निधन हो गया है. उनकी उम्र अभी 74 साल ही थी.. आपको बता दें कि पामेला चोपड़ा काफी लम्बे समय से बीमार चल रही थी. लगभग 2 सप्ताह से उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन 20 अप्रैल को उन्होंने मुंबई में कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपनी आखिरी साँसे ली.
आपको बता दें कि यश राज फिल्म्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया है-
"उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुआ। हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं और परिवार गहरी उदासी और प्रतिबिंब के इस क्षण में निजता का अनुरोध करना चाहता है"
आर्यन के साथ पहुंचे शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान प्रेयेर मीट के लिए बेटे आर्यन खान के साथ पहुंचे. हालांकि शाहरुख़ खान ने शेड्स पहने हुए थे. अंदाजा लगाया जा रहा है उन्होंने जरुर अपने आंसू पोछने के लिए शेड्स पहना हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दें की शाहरुख़ चोपड़ा फैमिली के साथ काफी करीबी तरह रहे हैं. यश चोपड़ा के साथ उन्होंने कई फिल्में की हैं.
https://www.instagram.com/p/CrQQGLRt0-5/
विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी अंतिम संस्कार में पहुंचे
प्रेयर मीट के लिए पति पत्नी विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी साथ नजर आए. दोनों मीडिया की नजरों को फेस न करते हुए सीधे घर के अन्दर चले गए.
https://www.instagram.com/p/CrQTemrMZkU/
बेटे उदय चोपड़ा और सोनू निगम ने भी की शिरकत
https://www.instagram.com/p/CrQEnBlN1YC/
जॉन अब्राहम भी दिखे दुखी
https://www.instagram.com/p/CrQTcwiqacn/
श्रद्धा कपूर भी पहुंची
https://www.instagram.com/p/CrQQ-6iqFH0/
करण जौहर भी पहुंचे
इस दुखी समय में करण जौहर रानी मुखर्जी की माँ के साथ यश चोपड़ा के घर पहुंचे.
https://www.instagram.com/p/CrQRcR9MUAF/
संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
"पामेला आंटी के निधन की खबर से मेरा दिल भारी है। उद्योग पर उनके प्रभाव और उनके द्वारा छुए गए जीवन को हमेशा याद किया जाएगा".
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया "
आज श्री यश चोपड़ा की पत्नी पाम जी का निधन हो गया है। वह एक महान महिला थीं। बुद्धिमान, शिक्षित, गर्म और मजाकिया। मेरे जैसे लोग जिन्होंने यश जी के साथ मिलकर काम किया है, वे उनकी पटकथा और संगीत में उनके योगदान के बारे में जानते हैं। वह एक असाधारण व्यक्ति थीं"
अजय देवगन लिखते हैं
"दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं आदि, रानी, उदय और चोपड़ा परिवार के सभी सदस्यों के साथ हैं। RIP आदरणीय पाम चोपड़ा जी"
अनुपम खेर ने कुछ भावुक शब्द शेयर करते हुए लिखा है
"देखी ज़माने की यारी,
बिछड़े सभी बारी बारी ..
अलविदा पैम चोपड़ा!! आप और यश जी मुंबई में मेरे गुज़रे हुए सालों का एक अटूट और अहम् हिस्सा थे! आपकी मुस्कुराहट को मैं हमेशा ज़िंदगी का दिया हुआ एक ख़ूबसूरत तौहफ़ा समझता था।मैं ख़ुशक़िस्मत था मुझे आपके साथ ढेर सारा वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला! ओम शांति!"