/mayapuri/media/post_banners/8ce4d3fefadaf6bd12ee52e86386d03f8a42b56cf7a8a30e204ddd096bf03509.jpg)
दर्शकों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि अगस्त में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं अगस्त में कौन-कौन-सी फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है.
1. रक्षा बंधन (11 अगस्त 2022 )
/mayapuri/media/post_attachments/4d2760d51fc1066c0180b41c50e795e99c7ac886c75aecd868ea1af59ebca429.jpg)
अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' फिल्म से फैंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म का निर्देशन निर्देशक आनंद एल राय ने किया है. वहीं इस फिल्म में आपको 4 बहनों और उनके भाई की कहानी देखने को मिलेगी. 'रक्षा बंधन' फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.
2. लाल सिंह चड्ढा (11 अगस्त 2022 )
/mayapuri/media/post_attachments/d6f8bda66f8b74a469e569481a6a19a9336d8a80d760a60b0ae33110ef9e0478.jpg)
करीना कपूर और आमिर खान 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. यह फिल्म मशहूर अंग्रेजी फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ प्यार, इमोशन और ड्रामा भी देखने को मिलेगा.
3.दोबारा (19 अगस्त 2022)
/mayapuri/media/post_attachments/1f4736660a6bda60f42319b7e055073bab92b4b0918aa649b5055605520e22b1.jpg)
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं.
4. लाइगर (25अगस्त 2022 )
/mayapuri/media/post_attachments/cea912ab20a56b29a37fe6e99c56e92d60bf3ca8285fa53178cb5148e5b6203e.jpg)
विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में अपना जलवा फिल्म 'लाइगर' से दिखाएंगे.इस फिल्म को डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने किया है. 25 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन की जुगलबंदी देखने को मिलेगी.
आप इनमें से कौन सी फिल्म देखने जाएंगे. हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बताइएगा.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)