क्रिसमस पर रिलीज हुईं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया अपना कमाल, यहां देखें लिस्ट By Asna Zaidi 25 Dec 2022 | एडिट 25 Dec 2022 04:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Christmas Films: साल भर फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होती रहती हैं. लेकिन फिल्मों का किसी खास दिन या किसी त्योहार पर रिलीज होना अलग बात है. फिल्मों के निर्माताओं का मानना है कि खास मौकों (Christmas Bollywood Films)पर फिल्में रिलीज करने से अच्छी कमाई होती है. आइए आज नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ और फिल्मों पर जो क्रिसमस (Christmas) के आसपास रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की गजनी(Ghajini) आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'गजनी' (Ghajini) तो सभी दर्शकों को याद होगी, यह फिल्म कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. वहीं यह फिल्म साल 2008 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी और इसने करीब 232 करोड़ का बिजनेस किया था. 3 इडियट्स (3 Idiots) बॉलीवुड में आमिर खान हमेशा से क्रिसमस किंग रहे हैं. 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई उनकी फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) आज भी लोगों की पसंदीदा लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी, करीना कपूर भी खास भूमिका में थे. 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 4.60 अरब की कमाई की. पीके(PK) आमिर खान की फिल्म 'पीके '(PK) भी 19 दिसंबर 2014 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसे आमिर खान (Aamir Khan) के फैंस ने बहुत पसंद किया था, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 854 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) भी 18 दिसंबर 2015 को क्रिसमस के पास रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता के काम की काफी तारीफ हुई थी. बाजीराव मस्तानी रणवीर की अब तक की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने हैट्रिक लगाई थी. फिल्म ने 356.2 करोड़ कमाए थी. टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) सलमान खान (Salman khan) और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai) भी साल 2017 में क्रिसमस के पास 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी, फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, इसने 565.1 करोड़ की कमाई की थी. सर्कस (Cirkus) अब एक बार फिर सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) लेकर थियेटर पहुंच रहे हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस फिल्म को 2022 के क्रिसमस पर रिलीज कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी. #Aamir Khan Ghajini #Christmas Films #Merry Christmas 2022 #film Merry Christmas #christmas movie #ranveer movie #ranveer singh cirkus #hindi news #Merry Christmas #Ghajini 2 #Aamir Khan is return with Ghajini हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article