Advertisment

तृतीय छत्रसाल राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जोलिवुड (CNFFJ) का आयोजन सम्पन्न होगा 14 फरवरी को धुबेला में

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
तृतीय छत्रसाल राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जोलिवुड (CNFFJ) का आयोजन सम्पन्न होगा 14 फरवरी को धुबेला में

हाराज छत्रसाल की नगरी अपनी वीरता के लिए जानी जाती है। मशहूर कवि रसखान की लाइन है- 'शाहू को सराहों की सराहों छत्रसाल को".  अब यह नगरी इनदिनों अपनी कला और सिनेमा प्रेम के लिए भी प्रसिद्ध हो रही है. यहां की भाषा और यहां के कलाकार बॉलीवुड में बहुत सक्रिय हैं. महाराज छत्रसाल के नाम पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाने लगा है. इस साल "तृतीय छत्रसाल राष्ट्रीय फिल्म समारोह जोलिवुड" का अयोजन 14 फरवरी को महाराज छत्रसाल की धरती धुबेला में आयोजित होने जा रहा है.

बुंदेलखंड की धरती पर धुबेला में आयोजित हो रहे महाराज छत्रसाल राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जॉलीवुड का यह तीसरा आयोजन है. इस समारोह में समाज सेवी शिरीन फरीद मुख्य अथिति होंगी.

बताया जाता है कि बुंदेलखंड के पावन धरा पर तृतीय छत्रसाल राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 14 फरवरी को होने जा रहा है. इस समारोह में  मुंबई फिल्म नगरी से मशहूर अदाकार, नर्तकी और समाजसेवी शिरीन फरीद मुख्य अथिति बनकर पहुंचेगी. बुंदेलखंड की लोक कला व बुंदेलखंड की संस्कृति को मजबूती देने के लिए सम्पन्न होने जा रहे इस समारोह  के आयोजक हैं श्री अजय नागर. इस समारोह में लोक कलाकारों के अलावा बॉलीवुड से काफी नामी हस्तिया मौजूद रहेंगी. बुंदेलखंड की 250 फिल्मों को जॉलीवुड सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा. ये महोत्सव 14, 15, 16 फरवरी तक चलेगा. इस समारोह से बुंदेलखंड के कलाकारों को एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म मिल सके, इस सोच के साथ इस समारोह का आयोजन किया जाता है.

Advertisment
Latest Stories