/mayapuri/media/post_banners/d9ca7c15b47904ef0ed755e0bf1e34b9ab223c31f97d574f9ab4ae71f3afc8b1.jpg)
वीरे दी वेडिंग में शानदार प्रदर्शन देने के बाद सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रमोशन में बीजी है। इस फिल्म में पहली बार अपने पापा अनिल कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इस फिल्म में भी दोनों पिता और बेटी के किरदार में है।
वैसे शादी के बाद अब ऐसा लगता है कि 2019 में सोनम का फ्रेश स्टार्ट होगा क्योंकि आगे भी इंट्रेस्टिंग फिल्मों का उनका यह सिलसिला जारी रहेगा। ख़बरों की मानें तो सोनम कपूर को रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए अप्रोच किया गया है।
बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने सोनम से प्रॉजेक्ट को लेकर बातचीत की है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड ऐक्टर होंगे। बता दें, रोहित की आखिरी फिल्म 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था।
'सिंबा' में अक्षय कुमार के कैरक्टर का एक छोटा सा सीन दिखाया गया था, वहीं, फिल्म के एक गाने में 'गोलमाल' की स्टारकास्ट नजर आई थी। इसके बाद से ही इस बात के संकेत मिल गए थे कि रोहित की आने वाली फिल्में 'सूर्यवंशी' और 'गोलमाल 5' हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)