Advertisment

मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar तमिल एक्टर 'Suriya' से मिले इस तरह

author-image
By Richa Mishra
New Update
This is how master blaster Sachin Tendulkar met Tamil actor Suriya

क्या हो अगर साउथ के मशहूर  एक्टर सूर्या और मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक जगह मिल जाएं? एक्टर  सूर्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर  की. सूर्या ने यह नहीं बताया कि वे कहां मिले थे. अगर नहीं तो माना जा सकता है कि इनकी मुलाकात मुंबई में हुई है.  क्योंकि हाल ही में सूर्या का मुंबई और चेन्नई के बीच अक्सर आना-जाना लगा रहता है. सूर्या की पत्नी ज्योतिका और बच्चे मुंबई शिफ्ट हो गए. सूर्या द्वारा शेयर की गई तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है, "सचिन तेंदुलकर का मतलब सम्मान और प्यार है." फैन्स इस पर दिल वाले इमोजी के साथ जमकर रिएक्शन और शेयर कर रहे हैं.  

Advertisment

https://www.instagram.com/p/Cotc4qYLCTb/

दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसमें कोई शक नहीं कि उनकी मुलाकात ने फैंस को काफी खुशी दी. मालूम हो कि सूर्या अब बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा, वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट के माध्यम से हिंदी रीमेक के रूप में सुरारी पोटरू का निर्माण करने जा रहे हैं.  

Advertisment
Latest Stories