Advertisment

नयी दुल्हन परिणीती का कुछ यूँ हुआ ससुराल में स्वागत

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नयी दुल्हन परिणीती का कुछ यूँ हुआ ससुराल में स्वागत

राघव के दिल में एंट्री करने के बाद अब घर में नयी दुल्हन के स्वागत की बारी.

Advertisment

Courtesy- Raghav Chadha official (YouTube channel)

नयी बहु परिणीती का उनके नए घर परिवार के द्वारा धूम-धाम के साथ किया गया स्वागत.

रस्मों के साथ-साथ मस्ती करता दिखा पूरा परिवार.

बॉलीवुड की स्टार का पुरे बॉलीवुड के अंदाज़ में ही उनके ससुराल में स्वागत किया गया, कलश को गिराते हुए आलते में पैर को डूबते हुए फूलो पर चल कर परी ने अपने नए घर में प्रवेश किया.

कुछ रस्मों के साथ कुछ फन गेम्स भी राघव और परी के लिए रखा गया था, जंहा उनसे कुछ बहुत ही मजेद्दर सवाल पूछे गए, एक सवाल जहाँ राघव से पूछा गया कि आप एक ट्रेनी होंगे या कॉम्पिटिटर होंगे जिसपर राघव का जवाब था वो पहले ट्रेनी होंगे फिर वो धीरे- धीरे कॉम्पिटिटर होंगे.

जब दोनों से ये सवाल पूछा गया कि किसने आई लव यू पहले बोला था तो परिणीती ने खुद कि तरफ हीं इशारा किया.

जब उनसे पूछा गया कि उन दोनों में ज्यादा फनी कौन है, परिणीती ने खुद की तरफ इशारा किया, और राघव ने ड्रामेटिक अंदाज़ में परिणीती कि तरफ इशारा किया. उनकी इस प्यारी नोक-झोंक को देखकर सब हंस पड़े.

जब उन दोनों से पूछा गया कि पहला कदम किसने बढ़ाया था, इस पर दोनों ने एक दुसरे की तरफ इशारा किया जिससे लोग ठहाके लगा कर हस पड़े.

एक रस्म जहाँ परी को कुछ प्लेट्स को एक के ऊपर एक रखना था और उसे उन्हें अपनी सास को देना था उस रस्म में राघव परी के साथ मस्ती करते दिखें. परी ने रस्म को बखूबी निभाया, और सबके मुंह से उनके लिए सिर्फ एक ही शब्द निकला ‘wow’.

परी ने हर रस्म को बहुत प्यार से और मस्ती के साथ किया. शादी के बाद की रस्में हों और अंगूठी ढूंढने कि रस्म ना हो, इस रस्म के दौरान भी नया जोड़ा काफी मस्ती करता दिखा, उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देख कर सब मुस्करा रहें थे.  

पूरा परिवार हँसता खेलता मस्ती करता दिखा, परी ने कहा कि ये परिवार पूरी दुनिया में सबसे अच्छा परिवार है, मुझे बिलकुल रानी कि तरह फील करवाते हैं. 

?si=Uu5cmFF9Z3hEnYlZ?si=ZBkSfQtW_0tS6o6r

Advertisment
Latest Stories