Bollywood Actresses Top Character: OTT बॉलीवुड को दमदार कॉम्पिटिशन दे रहा है. बॉलीवुड की कई एक्टर्स हैं जो OTT पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. यामी गौतम से लेकर माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) OTT पर काम करना चाह रही हैं. हालांकि बॉलीवुड में वह सभी अपनी एक्टिंग का लोहा दिखा चुकी हैं लेकिन अब सभी OTT की तरफ अपना रूख करती नजर आ रही हैं. बात सिर्फ एक्टिंग की भी नहीं है ये अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल खूब जीत रही है, आइये जानते हैं OTT की इन एक्ट्रेस के बारे में :
1. यामी गौतम (yaami gautam)
बॉलीवुड में यामी गौतम ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'विक्की डोनर' (vicky donor) से किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए सराहना भी मिली थी. बॉलीवुड में अपनी फिल्मों का डंका बजाने के बाद यामी गौतम ने OTT की तरफ रुख किया. OTT पर यामी गौतम ने फिल्म 'दसवीं' (dasvi) में हरियाणवी आईपीएस अधिकारी ज्योति देसवाल का किरदार निभाया था. यामी गौतम के फैंस फिल्म में उनकी एक्टिंग से काफी इम्प्रेस दिखे. फिल्म में जिस तरह यामी गौतम ने हरियाणवी एक्सेंट को पकड़ा था वहीं उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया था.
2. प्राजक्ता कोली (prajakta koli)
प्राजक्ता कोली एक यूट्यूबर है. एक लम्बे समय तक यूट्यूब पर काम करने के बाद प्राजक्ता को OTT पर काम मिला था. आपको बता दें कि प्राजक्ता को OTT पर पहली सीरिज मिसमैच्ड ऑफर हुई थी . मिसमैच्ड का दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आ चुका है. दरअसल यह सीरिज संध्या मेनन के 2017 के नॉवेल 'वेन डिंपल मेट ऋषि' पर आधारित है. सीरिज में प्राजक्ता के रोल को काफी पसंद किया गया है .
3. माधुरी दीक्षित (madhuri dixit)
माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में काम करते हुए अरसा हो गया है. लेकिन एक्टिंग का कीड़ा अभी भी उनमे हैं. माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में काम करने के बाद OTT पर काम करना चाहती थी. OTT पर उन्होंने फिल्म 'फेम गेम' से शुरुआत किया था. OTT पर काम को लेकर जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया तो माधुरी कहती हैं "यह अजीब है और फिर भी यह सच है क्योंकि बहुत सारे अलग-अलग रास्ते हैं जब आप पहली बार OTT पहली बार कर रहे हैं, तो आप शुरुआत कर रहे हैं. यह बहुत अच्छा है कि 35 साल बाद भी, मैं कुछ के साथ शुरुआत कर रही हूं. यह अद्भुत है क्योंकि मैं एक बच्चे की तरह, सिनेमा के एक छात्र की तरह. मुझे सीखना अच्छा लगता है. मेरे लिए यह फिल्म बनाने की एक अलग भाषा है, एक अलग प्रणाली है."
4. शेफाली शाह (shefali shah)
'सत्या' फिल्म से फेमस हुई अभिनेत्री शेफाली शाह ने OTT पर 'दिल्ली क्राईम' में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया था. सीरिज में शेफाली शाह का किरदार काफी दमदार था. दमदार एक्टिंग को देख उनके फैंस काफी हैरान दिखे थे. OTT पर शेफाली को खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म 'रंगीला' (rangeela) से शेफाली ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
5. साक्षी तंवर (sakshi tanwer)
साक्षी तंवर की टीवी से बॉलीवुड और फिर OTT की जर्नी आसान नहीं रही है. जहां साक्षी को टीवी पर खूब प्यार मिला वहीं बॉलीवुड में उनके काम को सराहना मिली. साक्षी तंवर किसी भी रोल को निभाने में पीछे नहीं हटती हैं. बॉलीवुड के बाद OTT पर 'माई' में साक्षी ने जो किरदार निभाया वो काबिल-ए-तारीफ है. इस करेक्टर में साक्षी तंवर अपनी बेटी के मर्डर का बदला लेती नजर आती हैं.