/mayapuri/media/post_banners/c9a98f73c7655b896fc7bd97f7722efaac0f48524bbf743d8b2bef4f3fb715b9.jpg)
तैमूर बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर स्टार किड है. मीडिया तैमूर की एक झलक की दीवानी है। लेकिन हम आपको बता दें की तैमूर की बड़ी बहन सारा अली भी बचपन में किसी से कम नही थी. जी हाँ हाल ही में सारा की बचपन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमे सारा अली खान तैमूर की ही तरह एक गुड़िया लग रही है. इस तस्वीर में सैफ की गोदी में दिखाई दे रही हैं। यह सारा के बचपन की फोटो है।
सैफ की गोदी में सारा को देखकर जरुर तैमूर की याद आ जाएगी। सारा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीर में सैफ सारा को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसी ही एक दूसरी फोटो में सैफ गोद में तैमूर को लिए हुए चूम रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर आप कह सकते हैं कि बचपन में सारा भी काफी कुछ तैमूर जैसी ही लगती थीं। फिल्मों की बात करें फिलहाल सारा इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी।