/mayapuri/media/post_banners/db34a7b3076a92079004002f678a0d6c33d66a5aae094c0fe55fa137c0e8c55c.jpg)
पादुकोण अपने फैशन, स्टाइल सेन्स तथा लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहीं, चाहे फिल्म हो, कमर्शियल हो या कारपेट वॉकिंग हो, दीपिका अपनी, अलग अलग रंग ढंग और रुप स्वरुप के लिए अपने चाहने वालों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। खबरों के अनुसार संजय लीला भंसाली की नवनिर्माणधीन फिल्म 'पद्मावती' में ऐतिहासिक मेवाड़ महारानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं दीपिका के लुक्स इस फिल्म में कुछ इस तरह का है जो उन्होंने पहले कभी धारण नहीं किया। संजय लीला की पूर्व फिल्में, 'गोलियों की रासलीला' तथा 'बाजीराव मस्तानी' में भी दीपिका के अलग-अलग शानदार गेटअप्स ने दर्शकों को मतवाला किया था। इस बार फिर से दीपिका इस फिल्म में अपने नए अवतार से दर्शकों को चौंकाने की तैयारी कर चुकी है। खबरों के अनुसार इस फिल्म में दीपिका ने अपने चेहरे को एकदम नया एंगल दिया, उन्होंने अपनी दोनों भौंहे बीच से जुड़ी हुई दिखाया। ऐसा उन्होंने अपने दस साल के बॉलीवुड करियर में पहली बार किया। इस फिल्म में दीपिका उस राजपूत महारानी का किरदार निभा रही है जो ना सिर्फ अपने रूप के लिए, बल्कि अपने शौर्य वीरता के लिए भी विश्व प्रसिद्ध रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि दीपिका ने यह किरदार प्ले करते हुए बहुत कम, बल्कि कहें तो मेकअप का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया और जुड़ी हुई भौंहे रखी। दीपिका के इस लुक को बहुत सोच समझ कर और काफी विचार विमर्श के बाद फाइनल किया गया। फिल्म में दीपिका जिस काल खंड की रानी बनी है उस काल का बहुत ध्यान रखा गया, इसी के चलते दीपिका के चेहरे को सादा लेकिन एकदम अनोखा दिखाया गया।