/mayapuri/media/post_banners/535bcd303721da8aa862237c41fa941c5b458897d99186514f36ea36952aca77.jpeg)
पिछले दो सालों से घर में बंद रहने या बहुत छोटे पैमाने पर त्योहार मनाने के दो साल बाद, इस साल के गणपति उत्सव में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड में गणेशोत्सव का जलवा अपने पूरे जोर पर दिखाई दिया. इस बार ज्यादातर सिलेब्रिटीज ने अपने घर पर गणपति प्रतिमा सजाकर पूरे धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया और अपने अपने मनौती के अनुसार भगवान गणेश का विसर्जन भी किया. आपको बता दें कि इस साल शमा सिकंदर ने अपने पति जेम्स मिलिरॉन और दोस्त अजय कपूर के घर में शानदार गणेशोत्सव समारोह का लुप्त उठाया. शमा सिकंदर लाल पोशाक में खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने सोनाली सहगल के पूजा समारोह में भी शिरकत की और दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत और खुश लग रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/33c020a40b669ed9580878632889bc66304bff46b89ef91b5fa094396d247cc1.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/60d48dde01cc97c70d52f4c3af305a4e4c71ba91a2321b8eadfd82402703a91e.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/86b5e2b0a06772a063b68482513911dff454b5637a6c299c490c14b2ef8f0a58.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/e2b3444cd3a5fdfe9ec5f14c084d250920b151b5afde10328f44f614bd86b96a.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/d031a2594a49b5f661b5f1f3a12bb3f4227619cb2a7b73047c21f4e10b4376f9.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/8f9d07a709e3360e881e75232a77b66672e9e98f998ac9cac701cbb8071ee15c.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/020ba4b68f4efb6e218daf7c19b2ad8f443bcfa62eaf7f86d730ab02ddf6decb.jpeg)
शमा ने बताया कि, "यह साल विशेष है, क्योंकि यह मेरी शादी के बाद पहला गणेशोत्सव है और इस भव्य त्योहार के सेफ और प्राईवेट उत्सव के दो साल बाद, अंत में इसे अपने प्रियजनों के साथ बिताना अच्छा लगता है. गणपति को अपने घर लाने और धूमधाम से पूजा उत्सव मनाकर गणेश भगवान के विसर्जन में हम सब मग्न हो गए. यह चंद दिन हमारे लिए बेहद खूबसूरत रहे."
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)