बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान का जादू इस बार बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया, जी हां दरअसल ये बात तो तय है कि कैटरीना कैफ, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बिग स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ को जितनी कमाई करनी चाहिए थी उतनी नहीं कर पाई हैं।
जिसके चलते अब इस फिल्म को चीन में रिलीज़ किया जा रहा हैं, जी हां आपको बता दें की चीन के लिए ठग्स के निर्माता यशराज ने बड़ा प्लान बना लिया है। साथ ही यह ख़बर भी है कि फिल्म को अभी से यानि चीन में रिलीज़ के पहले से ही 110 करोड़ रूपये मिनिमम गारंटी के रूप में मिल गए हैं।
बता दें हैं कि यशराज ने चीन की डिस्ट्रीब्यूशन फर्म ईस्टार फिल्मस को वहां के लिए राइट्स बेचे हैं। और यह डील 110 करोड़ रूपये की मिनिमम गारंटी में तय हुई है। ऐसा इसलिए हैं की चीन में आमिर खान को बॉक्स ऑफ़िस का सुल्तान माना जाता है। वहां के लोग उनके बड़े प्रशंसक हैं।
फिल्म थ्री इडियट्स से हिंदी फिल्मों के लिए चीनी के बॉक्स ऑफ़िस के दरवाजे खोले गए थे। और पिछले चार वर्षों में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन में जम कर कमाई की हैं। जिसके चलते उनका रुतबा आज भी चीन में बना हुआ हैं। आपको बता दें चीन में आमिर खान की दंगल ने 1437 करोड़ 30 लाख रूपये की कमाई की थी, साथ ही सीक्रेट सुपरस्टार को चीन से कुल 863 करोड़ 15 लाख रूपये और पीके को 851 करोड़ 18 लाख रूपये का कलेक्शन मिला।
ख़ैर बताया जा रहा है कि चीन में फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ को दिसंबर के महीने में रिलीज़ करने की योजना है। पिछली फिल्मों के बिज़नेस को देखते हुए इस फिल्म के 110 करोड़ कमाने की संभावना बताई जा रही है।