/mayapuri/media/post_banners/fa4da8179b7118bd20805ea427aa58457443279361a8922ac4bca71b4fb99df2.png)
Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म के ट्रेलर (Tiger 3 Trailer) को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं इस फिल्म में सलमान खान के साथ रेवती भी नजर आएंगी. इस बीच रेवती ने सलमान खान को लेकर खुलासा किया हैं.
रेवती ने सलमान खान को लेकर बताई ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/52091e12e3a890a833b38ac46997857015ea70d1098c35efa5f5e78c71a222e4.jpg)
आपको बता दें कि सलमान खान और रेवती ने 23 साल पहले भी एक फिल्म में साथ काम किया था.उस फिल्म का नाम 'लव' था जोकि सलमान की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक गिनी जाती है.हाल ही में रेवती ने 'लव' और 'टाइगर 3' के को-स्टार सलमान के बारे में बात की.रेवती ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “सलमान दरियादिल इंसान हैं. जब भी मेरा उनसे बात करने का या फोन करने का मन करता है, तब मैं तुरंत ऐसा कर देती हूं. वो प्यार और परवाह दर्शाते हैं. मुझे भी उनके लिए वैसा ही महसूस होता है. उनकी कोई अच्छी फिल्म देखने के बाद मुझे बहुत खुशी होती है. उनकी फिल्म अच्छी लगने पर मैं हमेशा उन्हें मैसेज करती हूं और वो जवाब भी देते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि मैं उनकी फिल्मों को लेकर तीन या चार साल बाद मैसेज करती हूं".
12 नवंबर 2023 को रिलीज होगी टाइगर 3
/mayapuri/media/post_attachments/f78be78ffb4f101f370364f964e2b75e8360f845a76e9a7976bf9e4d1646c665.jpg)
फिल्म निर्माता मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं.कथित तौर पर रेवती ने फिल्म में गिरीश कर्नाड का किरदार निभाया है.यह फिल्म टाइगर फिल्म्स फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है और वाईआरएफ के जासूसी ब्रह्मांड का एक हिस्सा है.शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान के कैमियो में नजर आने के बाद अब शाहरुख खान टाइगर 3 में कैमियो करते नजर आएंगे.फिल्म 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)