/mayapuri/media/post_banners/deedb7cc9654cbc92e2970c18debb2527c0a28c0fed44361728d000e612642ba.jpg)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों करण जौहर की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में बिजी है। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया और अनन्या भी लीड रोल में है। तारा और अनन्या इस फिल्म में बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है।
/mayapuri/media/post_attachments/67c3ed0ca6bd7a408e8e9fc51721408a201f0f0c71551d90532691a6f7d0bbd5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c2297c2f3e6c4207b7e4ffb42d0c80741555048e57fe872cb43568fb8d85fb85.jpg)
फिल्म रिलीज से पहले अनन्या, टाइगर और तारा ने साथ एक फोटोशूट करवाया है।, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। यह फोटोशूट एक मैगजीन के लिए है। फोटोशूट की तस्वीरों में अनन्या और तारा की टाइगर के साथ हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। तीनों स्टार ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। तसवीरों में अनन्या और तारा हॉट लुक और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। वही टाइगर भी बेहद हैडसम लग रहे है। तिनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/a4768a204d1b8f9341c64ee30ab818718729751e505962fc0805c04ff03d5a7f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ac5575574728b178485306fa90574de09bd85ff99755bb397007b42e4c5c1297.jpg)
फिल्म की बात करें तो 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ का सीक्वल है। जिसमें करन जौहर ने डायरेक्ट किया था। 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ में आलिया ,वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे। इन तिनों ने इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। यह फिल्म लोगों ने बेहद पसंद किया था। अब देखना है की इस फिल्म के सीक्वल को कितना प्यार मिलता है। 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' 10मई को रिलीज होगी
/mayapuri/media/post_attachments/43066bded0d8601251ec084f7b06702b292542c15843350475d2f36cc0cfaab6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c5f755e390b0ff53ff90a47e75e8ee761ba95b91d28de373c8a9bb2a5601edf7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)