/mayapuri/media/post_banners/67f1a21f8e00593a079e6eead278ac7acffb676885135f5896dd30a14319dedb.jpg)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे भी लीड रोल में थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म की सफलता एंजॉय करने के बाद टाइगर जलद ही एक और फिल्म में नजर आने वाले है। दरअसल टाइगर जल्द ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाले है। यह एक एक्शन फिल्म होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/21df830abecbfc95356439abd715ab65854d1de00b6cc812c89b3794115344e2.jpg)
वेसे तो सभी जानते है की टाइगर ऋतिक के कितने बड़े फैन है। वही हाल ही में टाइगर ने अपने आइडल के बारें में बात करते हुए खुद को 'गरीबों का ऋतिक रोशन' बताया है। टाइगर ने कहा की 'मैं ऋतिक से डरता हूं। मेरी अगली फिल्म मेरा सब से बड़ा चैलेंज है क्यूंकि मैं अपने हीरो को फेस करने जा रहा हूं। मैं अपने आपको गरीबों का ऋतिक रोशन मानता हूं तो मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करूंगा।'
/mayapuri/media/post_attachments/f202f324f6528bd80e2f01a2a82614054fbb29acfc5057bf1d9c713d93596c8c.jpg)
बता दें की इसके अलावा टाइगर श्रॉफ को लेकर खंबरे यह भी है। की वह हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाले हैं। उन्हें बिग बजट फिल्म से कई ऑफर्स भी आ चुके हैं। मोर्टल कॉम्बैट सीरीज की प्रोड्यूसर लॉरेंस कसांऑफ हाल ही में मुंबई आकर टाइगर श्रॉफ से मिलकर गई थी। हालांकि अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो पाया है।
/mayapuri/media/post_attachments/5b38deb94cec82fdd6563435f4331edb9a37784366f885a3910a3612efdded98.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)