Ganpath Special Promo: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ नजर आएंगी. वहीं फिल्म को रिलीज होने में महज 2 दिन बाकी हैं. इस बीच 'गणपत' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें टाइगर और कृति अपने दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं. यही नहीं मेकर्स ने अब फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग (Ganpath advance ticket) शुरु कर दी हैं.
गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न के टिकट की शुरु हुई एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न का नया प्रोमो बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया. यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग शुरु होने की घोषणा कर दी हैं. फिल्म के पहले जारी किए गए ट्रेलर और टीज़र की तरह शेयर किया गया नया प्रोमो भी अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीन्स पर केंद्रित है, जिसे हॉलीवुड एक्शन स्टंट निर्देशक टिम मैन द्वारा निर्देशित किया गया है.
20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म गणपत
आपको बता दें कि हाल में फिल्म गणपत से टाइगर और कृति का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया गया था जिसमें दोनों कलाकार पूरे एक्शन मोड़ में नजर आए थे. इसके साथ-साथ हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'हम आ हैं' रिलीज हुआ था जिसे सुनने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज से पहले काफी एक्साइटेड हैं. वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित, गणपत 20 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.