Advertisment

Tiger Shroff On Nepotism : 'जैकी श्रॉफ का बेटा यानि एक स्टार का बेटा होने के नाते मेरे ऊपर ज्यादा प्रेशर होता है'

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
Tiger Shroff On Nepotism : 'जैकी श्रॉफ का बेटा यानि एक स्टार का बेटा होने के नाते मेरे ऊपर ज्यादा प्रेशर होता है'

Tiger Shroff On Nepotism: ‘हमें खुद को साबित करने के लिए मेहनत दोगुनी करनी पड़ती है'

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम की बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर ये चर्चा गर्म है कि जो परेशानी एक आउटसाइडर को उठानी होती है वह इंडस्ट्री के भीतर के आदमी को नहीं उठानी पड़ती। सैफ अली खान , मनोज वाजपेयी, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर समेत कई स्टार्स इस पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। अब जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff On Nepotism) ने भी इस पर बयान दिया है।

हमें दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है

Tiger Shroff On Nepotism :
एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कहा, इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने की वजह से भले ही हमारे लिए एंट्री थोड़ी आसान हो जाती है, लेकिन खुद को साबित करने के लिए हमें मेहनत दोगुनी करनी पड़ती है।

टाइगर श्रॉफ ने कहा, ‘जैकी श्रॉफ का बेटा यानि एक स्टार का बेटा होने के नाते मेरे ऊपर ज्यादा प्रेशर होता है। लोग सोचते हैं कि हमारे लिए ये बहुत आसान है, मैं झूठ नहीं बोलूंगा, इंडस्ट्री से जुड़े होने के नाते हमारे लिए ये थोड़ा आसान होता भी है, लेकिन खुद को साबित करने के लिए हमें दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। मैं खुद को अपने पापा की इमेज से बाहर निकालने में कामयाब हो पाया हूं’।

‘मेरे पापा ने इस इंडस्ट्री को 30 साल दिए हैं। इन 30 सालों में उन्होंने इंडस्ट्री के अंदर रहते हुए कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने बचपन से लेकर जवानी तक मुझे बहुत प्रोटेक्ट किया, लेकिन अब मैं खुद में मजबूत हूं, अपने पैरों पर खड़ा हूं इसलिए मुझे टारगेट करना आसान है’।

टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ 'बागी 3' में नज़र आए थे। फिल्म इसी साल 3 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में करीब 93 करोड़ का बिजनेस किया था जब्कि वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 137 करोड़ रहा था। शायद फिल्म और अच्छा कलेक्शन कर सकती थी, लेकिन मार्च में कोरोनावायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हो गया।

ये भी पढ़ें– प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन के साथ की करोड़ों डॉलर की डील, 2 साल तक करेंगी काम

Advertisment
Latest Stories