/mayapuri/media/post_banners/fa1caa8d5dc2f456c97c1199ab0622763e9f54af131c43bbf8dcec0256fd9756.jpg)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों और स्टाइल के अलावा दिशा पाटनी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। दोनों की एक साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। दिशा कभी लंच पर तो कभी डिनर पर टाइगर के साथ नजर आती रहती है। हालांकि दोनों ने इस अफवाह पर कभी खुलकर अपनी बात सामने नहीं रखी है।
/mayapuri/media/post_attachments/61e48b04fbcd38ce2be69520d0591d4c4aeeea3c6c26c06c0085bb9d4311cfee.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने दिशा के साथ अपने रिलेशन पर बयान दिया है। टाइगर ने कहा कि मुझे दिशा के साथ अपने रिलेशन को स्लो लेना पसंद है, स्लो मोशन में। इतना ही नहीं जब टाइगर से दिशा के साथउनकी बॉन्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिशा को 'बहुत अच्छा दोस्त' कहकर बुलाया।
/mayapuri/media/post_attachments/75d8eca3b383950f6f4ffa136e79134f01a0bd5758f24abbcfbe9ce04f101984.jpg)
जानकारी के लिए बता दें कि दिशा का हाल ही में स्लो मोशन में सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसमें वो सलमान खान के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आईं थीं। यह सॉन्ग सलामान की फिल्म भारत का है। इस फिल्म में दिशा और सलमान कते अलावा कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी शॉफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल 5 जून को ईद के मौके पर होगी। इसके अलावा दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म मंगल में नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/dcf48571bd777203742008a708af0f1438721e0830d9546aba0c0baa1002179f.jpg)
वहीं टाइगर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' शुक्रवार रिलीज हो गई है। फिल्म में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे अहम रोल में हैं। फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/d2caf4b47a933a49f4f95a585105dbb444d3e118976d2eb10421f70b7f881685.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)