Advertisment

टाइगर श्रॉफ के साथ जिसने भी होली खेली वह उसका मुरीद बन गया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
टाइगर श्रॉफ के साथ जिसने भी होली खेली वह उसका मुरीद बन गया

हैंडसम चुस्त और मस्त मौला स्टाइल गुरु जैकी श्रॉफ की होली बैश में जिसने भी शिरकत की वह अपने को बड़ा लकी मानता है क्योंकि जैकी श्रॉफ सबके लिए एक परफेक्ट होस्ट और दोस्त का दिल रखता है चाहे वह बड़े से बड़ा कलाकार हो या छोटे से छोटा एक्टर या फिर सेट पर काम करने वाला स्पॉट बॉय। बिल्कुल उन्ही की तरह जैकी का स्टार पुत्र टाइगर श्रॉफ भी ऐसा इंसान है जिसके साथ बॉलीवुड के लोग ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के एक्टर भी घुलना मिलना खूब पसंद करते हैं। अक्सर देखा गया है कि होली के दौरान बॉलीवुड में काम करने वाले विदेशी एक्टर, होली से बचते, छुपते रहते है, लेकिन टाइगर के साथ होली खेलने के लिए देसी तो क्या विदेशी हॉलीवुड स्टार्स भी लालायित रहते हैं। ये उन दिनों की बात है जब रेमो डिसूज़ा की फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ और विदेशी स्टार एंड वेट लिफ्टर चैंपियन नाथन जोनस साथ काम कर रहे थे। नाथन को बॉलीवुड होली का कोई अंदाजा नहीं था। जब उन्हें पता लगा कि आने वाले कुछ दिनों में होली का त्यौहार है जिसके लिए फिल्म की शूटिंग चंद दिनों के लिए बंद रखी जाएगी तो उनके सामने दो रास्ते थे, एक तो यह कि अपनी दूसरी कमिटमेंट्स पूरी करने के लिए हॉलीवुड की एक ट्रिप लगाकर आते और दूसरा रास्ता था भारत में रहकर होली का मजा लेते। नाथन ने टाइगर और रेमो डिसोज़ा के साथ अपनी अच्छी दोस्ती के चलते दूसरा रास्ता चुन लिया बॉलीवुड की अनोखी होली का मजा लेने के लिए, और वाकई होली पर टाइगर ने अपनी देखरेख में नाथन जोनस को होली का वह नजारा दिखाया, वह आनंद मस्ती का अनुभव कराया जो वो कभी भूल नहीं पाए। अक्सर देखा गया है कि विदेशी कलाकार हमारे बॉलीवुड की धमाकेदार होली को झेल नहीं पाते हैं और होली खेलते हुए भी डरे, सहमे, घबराए और कई बार तो नाक मुँह चढ़ाएं दिखते हैं, लेकिन टाइगर के केयरिंग स्वभाव के चलते विदेशी एक्टर नाथन जोनस ने ऐसे झूम के होली खेली कि देखने वालों को लगा यह कोई विदेशी नहीं बल्कि कोई हट्टा कट्टा चिकना इंडियन एक्टर है। उन्होंने ना सिर्फ होली का खूब मौज मजा लिया बल्कि जाते जाते टाइगर और रेमो डिसोज़ा को बतौर होली गिफ्ट, हेल्थ गैजेट भी भेंट कर गए।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories