वर्षो पहले आयी फिल्म 'बाज़ीगर' का डायलॉग दर्शकों को याद होगा- "मेरे करन -अर्जुन आएंगे...." फिल्म में पर्दे पर मां बनी राखी के ये संवाद दर्शकों को इतना भा गए थे कि पर्दे के उनके वे बेटे करन - अर्जुन (सलमान खान और शाहरुख खान) जो आए तो बॉलीवुड में छाए रह गए.उन्हें कोई खिसका नहीं सका. यह जोड़ी पिछले दिनों "पठान" में फिर उसी आत्मीयता को लिए हुए दर्शकों के सामने आई तो उन्हें फिर वही प्यार मिला. सलमान का छोटा सा ही रोल था फिल्म में, अतिथि भूमिका में थे वे, लेकिन दर्शकों के मन को छू गए. अब उसी जादू को दुहराने की कोशिश उनकी आनेवाली कई फिल्मों में होने जा रहा है. यहां तक कि एक फिल्म में बॉलीवुड के ये दोनो टाइगर और पठान सितारे पूरी भूमिका में टक्कर का रोल करने के लिए कैमरे के सामने रोल होने के लिए सहमत हो गए हैं. फिल्म का नाम होगा "टाइगर V/S पठान" (TIGER VS PATHAAN).
वैसे, इस बीच ये दोनों सितारे एक फिल्म में फिर वैसे ही आने के लिए सज्ज हो चुके हैं जैसे 'पठान' में थे. सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' में एक बार फिर वैसे ही दृश्य दर्शकों के सामने दुहराया जाएगा जैसा पठान में था. 'पठान' में शाहरुख को बचाने के लिए एक मारधाड़ के दृश्य में सलमान (टाइगर के कैरेक्टर में) आगए थे और फिल्म के अंत मे जाते जाते कह गए थे "हम फिर मिलेंगे". वो मिलने का संयोग बन गया है सलमान खान की पूरी भूमिका वाली फिल्म "टाइगर 3" में. जिस तरह 'पठान' में शाहरुख को साथ देने सलमान आए थे वैसे ही 'टाइगर 3' में शाहरुख की विशेष एंट्री होगी. 'टाइगर 3' को दर्शक 10 नवम्बर 2023 को थियेटरों में देख सकेंगे.
टाइगर और पठान को दर्शक आगे के साल में एक पूरी फिल्म में देख सकेंगे जिसमे दोनो सितारों की टक्कर की भूमिका रहेगी. यह फिल्म भी यशराज बैनर की फैक्ट्री से निकलेगी जो स्पाई (एजेंट) फिल्में देने के लिए सिद्ध हस्त हैं. इसी बैनर ने 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी स्पाई फिल्में दिया है.अब इसी बैनर की फिल्म 'टाइगर 3' आने जा रही है. 'टाइगर 3' (सलमान-कैटरीना कैफ) में 'पठान' की विशेष एंट्री होना तो लगभग तय है, अगर ग्लैमरस पाकिस्तानी एजेंट (दीपिका पादुकोण) भी दिख जाए तो हैरानी नहीं.
खबरों के मानें तो फिल्म TIGER vs PATHAAN (टाइगर वनाम पठान) की शुरुवात जनवरी 2024 में की जाएगी.फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर सकते हैं जो 'पठान' और 'वॉर' जैसी कामयाब स्पाई फिल्में दे चुके हैं. बहरहाल अभी इंतेजार करना होगा फिल्म की प्रोग्रेस का. अगर ऐसा हो पाता है तो यह एक प्रयोग होगा और बॉलीवुड में एक नए सिनेमा का उदय होगा.