/mayapuri/media/post_banners/72caf2fa3bdf6c9e5fd9c2c6557163293af6926005a770eb85a5503687d42496.png)
Tigmanshu Dhulia Instagram account hacked: तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के कुछ स्थापित अभिनेताओं में होती है. फैंस उन्हें फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में बाहुबली रामाधीर सिंह की भूमिका के लिए जानते हैं। वहीं तिग्मांशु धूलिया के बारे में एक जानकारी सामने आई है कि तिग्मांशु धूलिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. वहीं हैकर हैकर उनके दोस्तों और संपर्कों से उनके जैसा बनकर पैसे की मदद मांग रहा था.
तिग्मांशु धूलिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक (Tigmanshu Dhulia Instagram account hacked)
/mayapuri/media/post_attachments/e2ee7557f591b2b73c07b5088e18a3d07efe230c6b922579f654cd5419747555.jpg)
बता दें कि 'हासिल' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर तिग्मांशु धूलिया का हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. जैसे ही तिग्मांशु धूलिया को इस बारे में पता चला उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं हैकिंग तब सामने आई जब हैकर ने तिग्मांशु के दोस्तों और संपर्कों को आर्थिक मदद के लिए संदेश भेजना शुरू किया और ऐसे ही एक व्यक्ति ने वास्तव में इस बारे में बातचीत करने के लिए तिग्मांशु को फोन किया. बता दें तिग्मांशु काफी समय से इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं हैं, उनका आखिरी अपडेट 2022 के दिसंबर में एक समारोह के बारे में था जिसमें उन्होंने भाग लिया था जहां जापानी फिल्म निर्माता ओज़ा युसुजिरो का जश्न मनाया जा रहा था. वहीं ये पहली बार नहीं जिसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया गया हो. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही जैसी हस्तियां ऑनलाइन हैकिंग का शिकार हो चुकी हैं.
तिग्मांशु धूलिया ने की इस फिल्म की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/4a71f51fd7977fb638cc9c56915746577ba1dd6b4d6e0457d63c2415c03c8c63.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो तिग्मांशु धूलिया ने अरशद वारसी और प्रतीक गांधी अभिनीत अपनी आगामी फिल्म 'घमासान' की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)