Advertisment

फिल्म जीरो में शाहरुख़ के पिता बनेंगे तिग्मांशु धुलिया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म जीरो में शाहरुख़ के पिता बनेंगे तिग्मांशु धुलिया

शाहरुख खान और डायरेक्टर आनन्द एल राय की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ साल 2018 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने ईद के मौके पर इसका टीजर रिलीज किया था, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था। टीजर में सलमान खान ने शाहरुख खान को अपनी गोद में उठाया था और दर्शक दीवाने हो उठे थे।

फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान के साथ-साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी। इन दोनों अदाकाराओं के किरदारों के बारे में ‘जीरो’ के निर्माताओं ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ फिल्म में एक शराबी हीरोइन का किरदार निभाती दिखेंगी और अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक का किरदार निभाएंगी।

यह मेरे जीवन का अद्भुत अनुभव रहा है

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ-साथ डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे। हाल में ही तिग्मांशु धूलिया की नई फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ रिलीज हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान तिग्मांशु ने ‘जीरो’ पर भी चर्चा की और आईएएनएस को बताया, ‘मैं फिल्म जीरो में शाहरुख खान के पिता का किरदार निभा रहा हूं। मुझे उनके साथ काम करते हुए काफी मजा आया। मैंने शाहरुख खान की दिल से में डायलॉग लिखे थे और अब सालों बाद जीरो में उनके साथ काम किया है। यह मेरे जीवन का अद्भुत अनुभव रहा है।’

जब तिग्मांशु से पूछा गया कि उन्होंने ‘जीरो’ क्यों साइन की तो उन्होंने बताया, ‘मैंने जीरो इसलिए साइन की क्योंकि मैं देखना चाहता था कि स्पेशल इफेक्ट्स के साथ फिल्में कैसे शूट होती हैं। मैंने अभी तक ऐसी किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था। मुझे लगा कि जीरो से बेहतर अवसर मेरे पास नहीं आएगा, जहां मैं काम करते-करते मजे भी कर सकता हूं और मुझे कुछ सीखने को भी मिलेगा।’

तिग्मांशु धूलिया से जब शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘मैंने फिल्म के दौरान शाहरुख से बहुत कुछ सीखा है। वो बहुत बड़े और सफल कलाकार हैं, उसके बावजूद भी वो बहुत सामान्य रहते हैं। वो सभी को सम्मान देते हैं। सेट पर मौजूद लाइटमैन और हीरोइन के बीच वो बिल्कुल भेदभाव नहीं करते हैं।’

Advertisment
Latest Stories