Advertisment

टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की

गोसेलेब के फाउंडर चिराग़ शाह ने इस साल भूमि त्रिवेदी और ओसमान मीर के साथ गोरेगाव के बांगुर नगर में नवरात्री का आयोजन किया है। हर दिन दस हज़ार से ज़्यादा लोग डांडिया में आ रहे हैं।

टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की

टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की osman mir & chirag shahटिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की ekta jain,osman mir,bhoomi trivedi & chirag shahटिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की ekta jain & osman mir

कलाकार अपनी फ़िल्म और सीरियल को प्रमोट करने रोज़ आते हैं। टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ख़ास माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेने आये। सभी मेहमान ने डांडिया भी खेला। जानेमाने डांस मास्टर संजीव शर्मा भी डांडिया में माँ का आशीर्वाद लेने आये।

टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की bhoomi trivedi

टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की

टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली ,समीक्षा सूद ,एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की bhoomi trivedi & chirag shah

आर जे करण इस नवरात्री में एंकर हैं। इस डांडिया में रोज़ 100 से ज़्यादा प्राइज दिए जाते हैं उन्हें जो पारम्परिक वेशभूषा में खेलते हैं । ये डांडिया टीवी 9 गुजराती पे लाइव दिखाया जाता है।

Advertisment
Latest Stories