Madhuri Dixit के साथ बड़ा पाव खाकर मस्त हो गए एप्पल कम्पनी के CEO Tim Cook

author-image
By Sharad Rai
New Update
Madhuri Dixit के साथ बड़ा पाव खाकर मस्त हो गए एप्पल कम्पनी के CEO Tim Cook

एप्पल का ब्रांड भारत मे प्रतिष्ठा का विषय माना जाता है. उनके कम्प्यूटर , मोबाइल फोन आदि अपने पास रखना महंगा होना  जैसा जाहिर करता है. इसिलए जब  2016 में इस कम्पनी के सीईओ टीम कूक भारत पहली बार आए थे, हमारे देश के  कई बड़े लोग उनके साथ फ़ोटो खिंचाने में खुश थे. उनके महंगे ब्रांड की डिमांड बढ़ गयी थी. इसबार तस्वीर  बदल गयी है. टीम कूक दूसरी बार भारत अपने व्यापार विस्तार के लिए आए हैं. वह इसबार मुम्बई में माधुरी दीक्षित के साथ "बड़ा पाव" खाकर बेहद खुश हैं और अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर किए हैं.

एप्पल कम्पनी मुम्बई और दिल्ली में अपने खुद के रिटेल शो स्टोर खोल रही है. इसके लिए कम्पनी सीईओ टीम कूक  ने मुम्बई और दिल्ली में अपने ब्रांड को स्थापित करने के लिए भारत की यात्रा किया है. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली सिटी मुम्बई में टीम कूक ने रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में  जाकर  मुलाकात किया है और वह टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मिले हैं. मुम्बई में बीकेसी में एप्पल का पहला खुद का स्टोर  जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला है. यहां अपने सौ कर्मचारियों को संबोधन देने पहुचे टीम कूक ने कुछ खास वीआईपी मेहमानों के साथ रिफ्रेशमेंट  लिया. मेहमानों में खास मेहमान थी बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित. माधुरी का कहना था 'मुम्बई में किसी को वेलकम देने के लिए 'बड़ा पाव'  से अच्छा क्या हो सकता है.' माधुरी दीक्षित के साथ बड़ा पाव खाते और उनसे बाते करते हुए हुए टीम बेहद खुश थे और अपनी खुशी वह  सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं-  "पहली बार बड़ा पाव माधुरी दीक्षित के साथ खाकर बहुत खुश हूं. क्या डेलिशियस फुड है!"

बात दें कि टीम कूक एक हाई प्रोफाइल एक्जक्यूटिव हैं जो जिस देश मे जाते हैं वहां के व्यापार जगत में उत्साह होता है. मुम्बई में  टीम ने  अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए रिलायंस और टाटा समूह से मुलाकात किया है. वह रिलायंस कम्पनी के जिओ चेयरमैन आकाशअंबानी और रिलायंस रिटेल डायरेक्टर ईशा अम्बानी से भी व्यवसायिक मुलाकात किए हैं. कूक ने टाटा ग्रुप के एन. चंद्रशेखरन के साथ भी बिजनेस मीटिंग किया है. अपनी भारत यात्रा पर आने से पहले टीम कूक ने इंडिया की तारीफ के संदेश भी भेजे हैं जिसमे भारत को लिए एनक्रेडबले और कल्चरल बताया है.

मुम्बई के बाद टीम कूक दिल्ली में एप्पल के दूसरे खुद के स्टोर बनाए हैं. दिल्ली में वह प्रधान मंत्री से भी मुलाकात करेंगे. उनकी इस यात्रा में वह दिल्ली में प्रधान मंत्री मोदीजी से मिलने और मुम्बई में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ बडा पाव खाने  का संस्मरण लेकर जाएंगे. माधुरी दीक्षित के साथ उनके ''बड़ा पाव'' खाने की चर्चा फिल्मी- गप्पबाजों के बीच बड़ी रोचकता से चल रही है.

Latest Stories