/mayapuri/media/post_banners/3bf0817c2126a7ae9dd3351d98fa4303dc1dbd28709e39b4a93bf02feb854931.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी की दुनिया, आजकल स्टार्स लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। और ऐसा ही कुछ किया है टीवी ऐक्ट्रेस टीना दत्ता ने। टीना दत्ता जो कलर्स टीवी के पुराने और मशहूर सीरियल 'उतरन' की 'इच्छा' के नाम से आज भी फेमस हैं। और जिनकी गिनती टीवी की प्यारी बहुओं में की जाती है।
हाल ही में टीवी की इस संस्कारी बहु ने लाइमलाइट में आने के लिए एक ऐसा फोटोशूट करवाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है। दरअसल, टीना दत्ता काफी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं। जिसके लिए उन्होंने एक न्यूड मॉडल के साथ फोटोशूट करवाया है। अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस फोटोशूट में टीना कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो गईं है।
न्यूड मॉडल की पीठ पर बैठी है टीना
टीना का ये बोल्ड अवतार देखकर उनके फैंस भी काफी शॉक्ड हैं। टीना ने मॉडल अंकित भाटिया के साथ ये फोटोशूट करवाया है। फोटो में मॉडल बिलकुल न्यूड हैं और टीना इस न्यूड मॉडल की पीठ के ऊपर बैठी हैं। सोशल मीडिया पर टीना के इस फोटोशूट ने सभी को बहुत शॉक्ड कर दिया है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब टीना ने ऐसा बोल्ड फोटोशूट करवाया है।
इससे पहले भी वो कई बार बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी हैं। ये फोटोशूट टीना ने साल 2018 के कैलेंडर के लिए करवाया है। टीना की इस फोटो को देखकर तो कोई शक नहीं है कि उनका ये अवतार चौंका देने वाला है। लेकिन लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहने वाली ऐक्ट्रेस के बोल्ड फोटोशूट से साफ जाहिर है कि टीना ने ये फोटोशूट लाइमलाइट में आने के लिए ही करवाया है।